व्यापार विहार के ड्राई फूड एजेंसी में लगी आग, करोड़ो के…- भारत संपर्क

0
व्यापार विहार के ड्राई फूड एजेंसी में लगी आग, करोड़ो के…- भारत संपर्क

बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित ड्राई फ्रूट की एजेंसी में शुक्रवार सुबह आग लग गई, जिससे भारी नुकसान की खबर है। आगजनी की शिकार भावेश ट्रेडर्स नाम की दुकान हुई, जो सोन्थलिया एजेंसी के ठीक सामने है। सुबह करीब 7:00 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान के ऊपर से धुआं उठा देखा। तुरंत व्यापारियों ने दमकल को सूचना दी लेकिन जब तक दमकल पहुंच पाती आग भड़क चुकी थी। देखते ही देखते पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया।

बताया जा रहा है कि गोदाम में करीब 12 से 13 करोड रुपए के ड्राई फ्रूट्स रखे थे, जो आगजनी की वजह से जलकर खाक हो गए। मौके पर महापौर पूजा विधानी भी दलबल के साथ पहुंची जिन्होंने हालात का जायजा लिया। पीड़ित व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है की आग किस वजह से भड़की। इससे पहले भी कई बार व्यापार विहार में आग लगने की घटना हो चुकी है, जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ है, बावजूद उसके यहां आगजनी से निपटने की कोई पुख्ता व्यवस्था अब तक नहीं की गई है।

The post व्यापार विहार के ड्राई फूड एजेंसी में लगी आग, करोड़ो के नुकसान की खबर appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ…- भारत संपर्क| ‘औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा…’ पहलगाम हमले पर हिना खान के… – भारत संपर्क| बालको ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया, कर्मचारियों और समुदाय…- भारत संपर्क| UP Board 10th-12th Results: सुल्तानपुर के आदर्श का कमाल, जिले का नाम किया रोशन| क्या Window और Split AC की भी होती है Expiry डेट? कब तक कर सकते हैं यूज – भारत संपर्क