अलग अलग क्षेत्र में हुई मारपीट- भारत संपर्क

0

अलग अलग क्षेत्र में हुई मारपीट

कोरबा। दर्री क्षेत्र के झाबू नवागांव में तीन लोगों ने मिलकर एक युवक से मारपीट कर दी। घटना में झाबू नवागांव डेम के नीचे रहने वाले बोधराम यादव को चोटें आई है। पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। बताया कि वह अपने साथी तेजभान गोस्वामी और इतवार दास के साथ गुम भैस को ढूंढने गया था। वापस लौटते समय बहादूर यादव, इंद्रपाल यादव व रामगिरी गोस्वामी ने गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का से मारपीट कर दिया। घटना में बोधराम को चोटें आई है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। इसके अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं दर्ज की गई है। इस कारण पुराना विवाद बताया गया है। इसी प्रकार कटघोरा क्षेत्र के ग्राम सलोरा में दो युवक शराब के नशे में घर घुसकर मां-बेटे की पिटाई कर दी। घटना में गांव में रहने वाले सावित्री बाई केंवट व उसके पुत्र को चोटें आई है। पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीडि़ता ने गांव में रहने वाले नागेश कुमार केंवट और अविनाश काठले है। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपियों ने रात 11 बजे घर आए। दरवाजा को धक्का दिया और केबल तार से मारपीट की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव