संयुक्त संचालक महिला व बाल विकास विभाग द्वारा गहनिया में…- भारत संपर्क

0

संयुक्त संचालक महिला व बाल विकास विभाग द्वारा गहनिया में निर्मित्त आंगनबाड़ी भवन व नकटीखार में रेडी टू ईट गोदाम का किया अवलोकन

कोरबा। संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिलदार सिंह मरावी द्वारा जिले में पीएमजनमन योजना के तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहट ग्राम पंचायत बेला के आंगनबाड़ी भवन गहनिया में नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण का निरीक्षण किया गया। संयुक्त संचालक द्वारा कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने हेतु आवश्यक चर्चा की गई। साथ ही स्थल पर उपस्थित सरपंच एवं सचिव को भी तीन महिने में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।इसी प्रकार संयुक्त संचालक द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण) के अंतर्गत नकटीखार में स्थित रेडी टू ईट गोदाम का भी निरीक्षण किया गया। गोदाम में 4 कमरों में रेडी टू ईट के भंडारण की व्यवस्था की गई है। साफ सफाई एवं भंडारण व्यवस्था का अवलोकन करते हुए उन्होंने रेडी टू ईट के पैकेट की स्थिति का जायजा लिया। संयुक्त संचालक द्वारा उचित मात्रानुसार हितग्राहियों को सही समय पर रेडी टू ईट पैकेट वितरण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान महिला एवं बाल विकास के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जो रूट-डेविड मिलर का धमाका, तूफानी पारी से चेज किया… – भारत संपर्क| UP-पंजाब में घना कोहरा, दिल्ली में 3 दिन बाद बदलेगा मौसम का रंग; इन राज्यों… – भारत संपर्क| SCR नहीं KRIDA से होगा कानपुर का विकास, एनसीआर की तर्ज पर ये जिले होंगे शाम… – भारत संपर्क| यूपी की राह चली बंगाल पुलिस, सीमा पारकर भागने की फिराक में था बांग्लादेशी…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के महासमुंद आगमन पर जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागत – भारत संपर्क न्यूज़ …