रेलवे अंतर विभागीय खेल महाकुंभ को देखने बड़ी संख्या में…- भारत संपर्क

0
रेलवे अंतर विभागीय खेल महाकुंभ को देखने बड़ी संख्या में…- भारत संपर्क

रेलवे के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित अंतर विभागीय खेल महाकुम्भ 2024  का भव्य आयोजन नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में हो रहा है। इस महाकुम्भ में फुटबॉल, शतरंज, वालीबॉल, बास्केटबॉल, कैरम और टेबल टेनिस खेलों का पुरूष और महिला दोनों वर्गों में आयोजन हो रहा है।
आज खेल महाकुम्भ के बारहवें दिन फुटबॉल का प्रथम मैच इलेक्ट्रिकल विभाग और एस एंड टी/ कोन विभाग के मध्य खेला गया। इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। यह मैच इलेक्ट्रिकल विभाग ने 3-1 के स्कोर से जीत लिया एवं फाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच में इलेक्ट्रिकल विभाग के सुभाष मुंडिया ने 1 गोल एवं प्रकाश डिंडा ने 1 गोल किया तथा पिनाकी शूट आउट में सतीश मुडिया ने 1 गोल किया। इस मैच के मेन आफ द मैच इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम के श्री प्रकाश नायक को दिया गया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच इंजीनियरिंग विभाग एवं परिचालन विभाग के मध्य खेला गया। इंजीनियरिंग विभाग ने यह मैच 2-1 से जीत कर फाइनल में जगह बना ली। इस मैच में इंजीनियरिंग विभाग के प्रशांत चौधरी ने शानदार 1 गोल किया एवं मोहन प्रसाद ने 1 गोल किया तथा परिचालन विभाग के अजीत मिश्रा ने अपनी टीम के लिए 1 गोल किया।टीम का बहुत अच्छा तालमेल होने से टीम को पूरा फायदा और सफलता प्राप्त हुआ।

कल दोपहर 14:00 बजे से इस फुटबॉल प्रतियोगिता का महिला वर्ग का इंजीनियरिंग विभाग एवं इलेक्ट्रिक लोको शेड के मध्य तथा पुरूष वर्ग का इंजीनियरिंग विभाग एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के मध्य फाइनल मैच खेला जायेगा।
इन मैचों में एक्वा बॉय पेट शाप के द्वारा पहले सेमी फाइनल मैच में प्रथम गोल करने वाले इलेक्ट्रिकल विभाग के श्री सुभाष मुंडिया को तथा दूसरे सेमी फाइनल में प्रथम गोल करने वाले इंजीनियरिंग विभाग के श्री प्रशांत चौधरी को प्रोत्साहन राशि दिया गया एवं फाइनल मैच में ऐसे ही प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई हैं।
इस मैच के मुख्य अतिथि मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री नवीन सिंह सर, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) श्री डी एस तोमर सर , मंडल परिचालन अधिकारी श्री जितेंद्र तिवारी सर, उप-मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री रवि सर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के केन्द्रीय पदाधिकारी श्री एस एम जयप्रकाश जी, गार्ड काउंसिल के श्री डी बिश्वास थे।

अतिथियों का स्वागत कार्यकारणी सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
इन रोमांचक मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
इस मैच के निर्णायक श्री सानंद कुमार वस्त्रकार, श्री चंदन बेहरा, श्री अभिषेक मुखर्जी, एन दिनेश कुमार और श्रीमती पी सुमन रहे हैं।
इस आयोजन में कैरम पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला जारी है।
आज इस आयोजन के बास्केटबॉल के फाइनल में परिचालन विभाग विजेता कार्मिक विभाग उपविजेता रहा तथा महिला वर्ग का फाइनल खेल में जारी था।

कल सुबह इस टुर्नामेंट का टेबल टेनिस का एकल का फाइनल मैच श्री डी साईं क्रृष्णा एवं चंदन गुप्ता के मध्य खेला जायेगा।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता को श्री मून मजूमदार, श्रीमती गौरी डे एवं श्री स्वपन बंदोपाध्याय अंपायरों के द्वारा पूर्व कराया जा रहा है।
कल फुटबॉल मैच पूर्व होते ही सारे खेलों परिणाम आ जायेगा। तथा प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, बिलासपुर मंडल के उपस्थिति में खेल महाकुम्भ 2024 का पुरस्कार वितरण उपरांत समापन होगा।
विनीत :- सभी कार्यकारणी सदस्य, एन ई आई, बिलासपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*रामनवमी के अवसर पर अष्ट प्रहरी हरि कीर्तन आयोजन का धूमधाम से समापन,…- भारत संपर्क| पत्नी गुजर गई तो HAL प्रबंधक ने महिला पर बनाया दबाव, कहा- मेरी शारीरिक जरूर… – भारत संपर्क| Shivdeep Lande: पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे राजनीति में उतरे, बनाई ‘हिंद…| Viral: मगरमच्छ को शख्स ने यूं लगाया गले, वीडियो ने उड़ाए होश| प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़,गांव-गांव, शहर-शहर…- भारत संपर्क