“चेतना – छात्र जागरूकता अभियान” के तहत मोपका स्कूल में…- भारत संपर्क



बिलासपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चल रहे “चेतना – छात्र जागरूकता अभियान” का द्वितीय चरण बुधवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल, मोपका में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में यातायात नियमों, साइबर अपराध, महिला एवं बाल सुरक्षा, नशा मुक्ति, मोबाइल की लत, बुजुर्गों के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

मानव श्रृंखला बनाकर निकली जागरूकता रैली
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। छात्राओं ने अतिथियों का तिलक व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। एनसीसी स्काउट छात्राओं ने अतिथियों को मुख्य मंच तक पायलटिंग कर पहुंचाया। मां सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इसके बाद छात्राओं ने हाथों में यातायात संदेश लिखी तख्तियां लेकर मानव श्रृंखला बनाई और यातायात जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान “सुरक्षित रहना है तो यातायात नियम मानना है” जैसे नारे लगाए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दिए विशेष संदेश

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर यातायात सुरक्षा, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, नारी सशक्तिकरण और मोबाइल की लत जैसे मुद्दों पर जागरूकता संदेश दिया।
एएसपी करियारे ने बच्चों को समझाया यातायात का महत्व
मुख्य वक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे ने कहा कि “बच्चे अपने माता-पिता व अभिभावकों को सबसे प्रभावी रूप से संदेश दे सकते हैं। यदि वे यातायात नियमों को सीखकर उन्हें अपनाने की जिद करें तो परिवार और समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।” उन्होंने बच्चों को मोटर वाहन अधिनियम के नए प्रावधानों से भी अवगत कराया।
सातों आयामों पर जागरूकता सत्र
मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडेय और विशेषज्ञों ने चेतना अभियान के सातों आयामों पर चर्चा की—
- चेतना यातायात सुरक्षा
- चेतना विरुद्ध महिला व बाल अपराध
- चेतना विरुद्ध नशा
- आओ सवेरे कल अपनाएं (मोबाइल की लत से मुक्ति)
- सियान चेतना (बुजुर्गों का सम्मान व सुरक्षा)
- चेतना पर्यावरण मित्र
- सकारात्मक जीवन शैली की दिशा में प्रयास
इस दौरान बच्चों ने सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाएं दूर कीं।
कार्यक्रम में शामिल रहे गणमान्य लोग
कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य श्रीमती जोशी, शाला विकास समिति के सदस्य, सपना महिला समिति अध्यक्ष सपना सराफ, सड़क सुरक्षा समिति सदस्य अशोक श्रीवास्तव, राजकुमार सुखवानी, अब्दुल हमीद, जीवधरणी फाउंडेशन अध्यक्ष विकास वर्मा सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।
अंत में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने व समाज को अपराधमुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई।
Post Views: 1