अरुणा दीक्षितस्वदेशी मंच द्वारा स्कूलों में किया जा रहा…- भारत संपर्क

0
अरुणा दीक्षितस्वदेशी मंच द्वारा स्कूलों में किया जा रहा…- भारत संपर्क






स्वदेशी जागरण मंच बिलासपुर इकाई द्वारा उद्यमिता को लेकर युवाओं की दृष्टि में परिवर्तन लाने के ध्येय से सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है मंच के सदस्य स्कूलों व कॉलेजों में संपर्क स्थापित कर स्वरोजगार एवं स्वालंबन पर आख्यान देकर युवाओं को रोज़गार के अवसर उत्पन्न कराने आत्मनिर्भर बनने प्रेरित किया जा रहा इसी तारतम्य में पण्डित रामदुलारे स्कूल सरकंडा, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल , शासकीय हायर सेकेंडरी बिरकोना,नलिनी प्रभा हायर सेकेंडरी स्कूल अशोक नगर और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल उस्लापुर में स्वालंबी भारत अभियान के अतंर्गत विषय रखे गए इस दौरान महिला विंग की सम्भागीय प्रमुख श्रीमती अरुणा दीक्षित ने बताया कि किसी एसरकार द्वारा रोजगार के शत प्रतिशत अवसर उपलब्ध कराना संभव नहीं है जिन देशों ने उद्यमिता के महत्व को समझा आज वे विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरे हैं चीन और जापान इसके उदाहरण हैं भारत को भी लघु और मध्यम उद्योगों के सहारे विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया जा सकता है ।

उन्होंने कहा कि स्वालंबी भारत अभियान का उद्देश्य 2030 तक भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है और यह तभी सम्भव जब देश के भीतर उद्यमिता को प्रोत्साहन दिया जाए चूंकि युवा देश के भविष्य है और वर्तमान में भारत में 15 से 35 वर्ष के युवाओं की आबादी 35 करोड़ है जो अगले बीस वर्ष तक रहने वाली है इसे युवा शक्ति को सही दिशा दिया गया तो विकसित भारत की संकल्पना को पूरा किया जा सकता जो इस अवसर पर अरुणा दीक्षित रमेश प्रधान सुशांत द्विवेदी डी के राय किरण सिंह सुमन द्विवेदी अवनीश त्रिपाठी सतीश यादव विद्यालय के प्राचार्य प्रमिला खाका,संतोष सूर्यवंशी, कृष्ण कुमार पाण्डे उपस्थित थे



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉयफ्रेंड आता था घर, दादी का दखल बर्दाश्त नहीं हुआ तो पोती ने कर दी हत्या….. – भारत संपर्क| 75% सब्सिडी, उन्नत बीज…मखाना किसानों की होगी बंपर कमाई, नीतीश सरकार ने…| बंसोड़ मोहल्ले में कच्चा मकान बनाकर रहने वाले 87 परिवारों को…- भारत संपर्क| *दादा दादी नाना नानी ने याद किया अपना बचपन* *देव पब्लिक स्कूल में…- भारत संपर्क| अरुणा दीक्षितस्वदेशी मंच द्वारा स्कूलों में किया जा रहा…- भारत संपर्क