वार्ड क्रमांक 42 भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी यादव के समर्थन में…- भारत संपर्क

0
वार्ड क्रमांक 42 भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी यादव के समर्थन में…- भारत संपर्क

चुनाव प्रचार की गति लगातार तेज हो रही है। प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं तो वहीं उनके समर्थन में पार्टी के बड़े नेता भी वार्डों में पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने बिलासपुर में सफल रोड शो किया। इसके बाद पार्टी के अन्य बड़े नेता वार्डों में पहुंच रहे हैं। शनिवार को वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर देवरीडीह देवरीखुर्द में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मी यादव के समर्थन में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जन संपर्क के लिए पहुंच रहे है। वे शाम 7:00 बजे आजाद चौक देवरीडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इससे पहले लगातार घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे वार्ड क्रमांक 42 के भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी यादव ने वार्ड वासियों से वादा किया कि
ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही उनके वार्ड में अब तक रुका हुआ विकास गति पकड़ेगा। उन्होंने बिजली, पानी नाली, शौचालय निर्माण के साथ आवासीय पट्टा वितरण का भी वादा किया। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की आमसभा में अधिक से अधिक वार्ड वासियों की उपस्थिति के लिए प्रत्याशी लक्ष्मी यादव ने निवेदन किया एवं निमंत्रण दिया है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेटी से छेड़खानी करता, फिर कपड़े उतरवाता, मां ने हैवान पिता पर कराई FIR; कह… – भारत संपर्क| डॉग बाबू के बाद अब डॉगेश बाबू… बिहार में निवास प्रमाण पत्र के लिए आया…| Fitness: सिर्फ डंबल से कर सकते हैं फुल बॉडी वर्कआउट, यहां जानें कैसे| भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…