जन्माष्टमी के दौरान हुए विवाद में युवक पर हमला मामले में…- भारत संपर्क



बिलासपुर।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दौरान सरकण्डा क्षेत्र में हुए विवाद और हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विजयंत कश्यप (24 वर्ष, निवासी बंधवापारा सरकण्डा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 अगस्त की रात लगभग 11 बजे वह मोहल्ले में चल रहे जन्माष्टमी कार्यक्रम को देख रहा था। तभी वहां राजा पाण्डेय उर्फ अभय पाण्डेय पहुंचा और कार्यक्रम देखने पर आपत्ति जताते हुए गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच उसका छोटा भाई कान्हा पाण्डेय उर्फ उदय भी वहां पहुंचा और धारदार वस्तु से प्रार्थी के सिर के पीछे हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।

घटना की सूचना मिलते ही सरकण्डा पुलिस ने अपराध दर्ज कर पीड़ित का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया। रिपोर्ट में गंभीर चोट की पुष्टि होने पर प्रकरण में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों के घर पर दबिश दी और दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कान्हा पाण्डेय का कोई आपराधिक रिकॉर्ड न होने से उसे विधिक प्रावधानों के तहत रिहा किया गया, जबकि राजा पाण्डेय के विरुद्ध पूर्व आपराधिक रिकार्ड होने से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।