सिविल लाइन एवं दर्री क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा,…- भारत संपर्क

0

सिविल लाइन एवं दर्री क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, 8 बाइक, एक स्कूटी सहित अन्य सामान बरामद

कोरबा। सिविल लाइन एवं दर्री क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा हो गया है। आरोपियों से 8 बाइक, 1 स्कूटी, चाॅदी के सामान, घड़ियां एवं अन्य सामान बरामद किया है। चोर रात में घूम घूम कर सूने मकानों को निशाना बनाते थे। 9 आरोपी पकड़े गये हैं। चोरी की मोटर सायकल ठिकाने लगाने वाले गैराज संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाईन एवं दर्री को चोरी के प्रकरणों में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे । जिस पर सायबर सेल की टीम एवं थाना/चौकी प्रभारी के द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए आरटीओ आफिस के सामने फोटोकापी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। एचटीपीएस कालोनी से एक लेपटाॅप, सोने की अंगुठी चोरी हुई थी। ईडब्लूएस 56 एवं 57 एम0पी0नगर कोरबा से हीरो मेस्ट्रो एवं की पेड मोबाइल चोरी की गई थी। मामले की सूचना संकलन कर पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा संदेही आरोपी दिलेश आदिले उर्फ छोटे कोतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें उसके द्वारा गोल-मोल जवाब दे रहा था। पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और उसके कब्जे से चोरी किये गये लैपटाॅप को बरामद कराया। पुलिस के द्वारा आरोपी दिलेश आदिले उर्फ छोटे कोतरा पिता वेदराम आदिले उम्र 26 साल साकिन अटल आवास खरमोरा थाना सिविल लाईन रामपुर को गिफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। इसी क्रम में पुलिस के द्वारा थाना दर्री एवं सिविल लाईन रामपुर में हुये चोरी की पतासाजी कर रही थी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि विजय तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 19 साल साकिन पूछापारा कटघोरा थाना कटघोरा को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और उसने बताया की दर्री क्षेत्र सहित निहारिका कोरबा के आस पास हम लोग चोरी किये हैं, जिसमें जीशान खान, विनय मुण्डा, राजा महंत, शेख असलम एवं बाॅबी अंसारी उर्फ शेरू ने मिलकर इन सभी जगहो पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सायबर सेल एवं सिविल लाईन रामपुर पुलिस के टीम द्वारा सभी आरोपियों को तलब कर हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मामलों में दिलेश आदिले उर्फ छोटे कोतरा, जीशान पिता अज्जु खान, विनय मुण्डा पिता हेरमन मुण्डा उम्र 18 वर्ष ,विजय तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 19 वर्ष साकिन पुछापारा कटघोरा, राजा महंत पिता प्रेम महंत 26 वर्ष साकिन पुछापारा, शेख असलम पिता शेख मुख्तार उम्र 26 वर्ष, राजा बाॅबी उर्फ शेरू अंसारी पिता आजाद अंसारी उम्र 24 वर्ष, प्रदीप कुमार भारिया पिता समार साय भारिया उम्र 24 वर्ष, ताज हुसैन उर्फ टाईगर पिता साहिद हुसैन उम्र 24 वर्ष को पकड़ा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘एक होंठ कटे थे…’ नवजात बच्ची को गड्ढे में फेंक गईं दादी-नानी, कैसे बची ज… – भारत संपर्क| पटना के सरकारी अस्पताल में चूहों की मार, हड्डी का इलाज कराने आए मरीज की…| 12990 रुपए में 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा, इस सस्ते फोन में मिलेगी 16GB रैम! – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक के उपस्थिति में,तीन…- भारत संपर्क| जो सरकार अच्छा काम करती है वह आम जनता के बीच जाने से नहीं कतराती :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …