*माँसाहार बाजार को शहर से शिफ्ट करने पर लगी सहमती की मुहर, नगर पालिका में…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। शहर में लंबे समय से समस्या बनी मांसाहार बाजार को शहर से बाहर शिफ्ट करने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को नगरपालिका के सभागार में आयोजित बैठक में इस पर सहमति बन गई। तात्कालिक व्यवस्था के रूप में इस बाजार को फिलहाल साप्ताहिक बाजार के आसपास ही व्यवस्थित किया जाएगा। नगरपालिका के अध्यक्ष अरविंद भगत की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव,एसडीएम ओमकार यादव,एसडीओपी सीएस परमा,सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय के साथ पालिका के पार्षद,व्यापार संघ के सदस्य,मांसाहार व्यवसायी शामिल थे। बैठक में एसडीएम यादव ने सड़क किनारे व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रहे मांसाहार और सब्जी दुकानों से आवागमन में हो रही परेशानी की बात रखी। अध्यक्ष भगत ने कहा कि इस बाजार को व्यस्थित करना आवश्यक है। इससे सड़क किनारे पचरी लगाने वाले व्यवसायी भी सुरक्षित होगें और नगरवासियों को भी सुविधा मिल सकेगी। शहर के व्यवसाईयों ने भी सड़क किनारे बिकने वाले मछली दुकानों को अंदर की ओर व्यवस्थित करने का समर्थन किया। इसके साथ ही गुरूवार और रविवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन बस स्टेण्ड से विवेकानंद कालोनी हो कर दरबारीटोली की ओर जाने वाली सड़क में चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग भी इस बैठक में उठी। चर्चा में साप्ताहिक बाजार के दिन सड़क में बेतरतीब तरीके से होने वाली पार्किंग से हो रही समस्या पर भी चर्चा हुई। पार्किंग को व्यवस्थित करने की मांग भी उठी। सब्जी बाजार और मांसाहार बाजार को व्यवस्थित करने के लिए व्यवसाईयों का डेटा बेस तैयार किया जाएगा। एसडीएम ने सुझाव दिया। डेटाबेस तैयार होने से इन्हें व्यवस्थित करने में सहायता मिलेगी। नगर पालिका के कर्मचारी सर्वेक्षण करके व्यवसाईयों की सूची तैयार करेगें। इस सूची के अनुसार ही सब्जी और मटन मार्केट में व्यवसाईयों को जगह आबंटित किया जाएगा। साप्ताहिक बाजार में वाहन पार्किंग की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा है। साप्ताहिक बाजार के दिन दुपहिया वाहन सड़क किनारे व्यवस्थित रूप से खड़े रहते है। इसके साथ तिपहिया वाहन और सब्जी लेकर आने वाले वाहनों के बेतरतीब खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती है। बैठक में गौ शाला मैदान में पार्किंग का सुझाव दिया गया। इसके एवज में गौशाला समिति को निर्धारित राशि देने का सुझाव भी रखा गया। बैठक में सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय ने बताया कि मांसाहार बाजार को शहर से बाहर टिकैतगंज रोड में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। उन्होनें बताया कि इसके लिए 80 लाख रूपये का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है। उन्होनें बताया कि तैयार किये गए प्रस्ताव में मांसाहार व्यवसाईयों के लिए सर्वसुविधा युक्त बाजार बनाने का प्रावधान किया गया है।बैठक में जल संरक्षण पर भी चर्चा हुई। शहर के पुराने कुओं के जीर्णोद्वार और संरक्षण पर जोर देते हुए एसडीएम यादव ने कहा कि कुओं के संरक्षण के लिए इन्हें नगरवासियों को गोद लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए।