स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क



बिलासपुर- स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक और शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर मोहल्ले और नुक्कड़ में निगम की टीम जाकर नागरिकों को रहे जागरूक।

स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे देश में दूसरे स्थान में आने पर बिलासपुर ने पहले नंबर पर आने के लिए अभी से प्रयास तेज कर दिया है। इसके अलावा केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय के सिटी 2.0 में शामिल होने के बाद नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने निगम अभियान में जुट गया है। नगर निगम की टीम शहर के मोहल्ले और गलियों में नागरिकों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने,कचरा डोर-टू-डोर कलेक्शन गाड़ियों में देने, घरों से उत्पन्न कचरे के दुष्प्रभावों और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर रही है। इसके लिए टीम बकायदा अपने साथ दो डस्टबिन और आवश्यक उपकरण ले जा रही है जिसके ज़रिए लोगों को प्रैक्टिकल जानकारी दे रही है। नगर निगम द्वारा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की जा रही है ।