बायपास मार्ग पर बेतरतीब खड़े वाहनों से बढ़ी परेशानी- भारत संपर्क
बायपास मार्ग पर बेतरतीब खड़े वाहनों से बढ़ी परेशानी
कोरबा। यातायात पुलिस एक तरफ शहर के चौक-चौराहों पर सडक़ सुरक्षा माह के तहत लापरवाह वाहन चालकों पर नजर बनाए हुए हैं। लेकिन बायपास मार्ग पर सडक़ किनारे और बेतरतीब ढंग से खड़ी भारी वाहनों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि बेतरतीब पार्किंग की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं। शहर की अधिकांश बायपास मार्ग शहर से लगी हुई है।कुसमुंडा, सर्वमंगला रोड, राताखार, गेरवाघाट, तुलसीनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, बुधवारी बाजार, शारदा विहार, गौ माता चौक सहित अन्य बायपास मार्ग शहरी व आबादी क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इन मार्गों पर भारी वाहनों के साथ ही दो पहिया, चार पहिया, ऑटो सहित अन्य वाहनों का दबाव रहता है। बावजूद इस मार्ग पर भारी वाहन चालक बीच सडक़ या फिर सडक़ के किनारे गाडिय़ा खड़ी कर दी है।