स्कूल की बत्ती गुल, अध्यापन कार्य हो रहा प्रभावित- भारत संपर्क

0

स्कूल की बत्ती गुल, अध्यापन कार्य हो रहा प्रभावित

कोरबा। जिले के एक स्कूल पर 26 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया होने के कारण विभाग ने बिजली काटने की तैयारी शुरू कर दी है। स्थिति तब गंभीर हो गई जब बाकी मोगरा क्षेत्र के कटाइनार शासकीय प्राथमिक स्कूल की बिजली पहले ही काट दी गई, जिससे छात्र और शिक्षक परेशान हैं। पिछले एक महीने से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण स्कूल में पठन-पाठन का काम पूरी तरह से बाधित हो गया है। सूत्रों ने बताया कि कई वर्षों से बकाया बिल के कारण बिजली का भुगतान नहीं हो पाया, जिससे आपूर्ति बाधित हुई है। इस स्कूल में तीन शिक्षक और 20 से कम छात्र हैं, जो बिजली कटौती के कारण असुविधा का सामना कर रहे हैं। बिजली की समस्या के चलते विद्यालय में पढ़ाई मुश्किल हो गई है और शिक्षकों ने खुद व्यवस्था सुधारने की कोशिश की, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी इस मुद्दे पर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।वनांचल इलाके के इस प्राथमिक स्कूल के अलावा कई अन्य स्कूलों में भी बिजली आपूर्ति पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। यहां तक कि शहरी क्षेत्रों के स्कूल भी बिजली कटौती से प्रभावित हो रहे हैं, जिससे कक्षाओं का संचालन बाधित हो रहा है।शिक्षकों का ध्यान पठन-पाठन से हटकर बिजली की समस्या सुलझाने में लगा है, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में रहेंगे हेल्दी और फिट, इन तरीकों से डाइट में शामिल करें शहद| हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर संतो की उपस्थिति में…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री के मंशानुसार समितियों में अवैध धान के आवक पर रोक…- भारत संपर्क| BPSC TRE 3 Result 2024: बीपीएससी आज घोषित कर सकता है तीसरे चरण शिक्षक भर्ती…| रफ्तार का कहर, युवक की गई जान- भारत संपर्क