श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा…- भारत संपर्क

0
श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा…- भारत संपर्क

श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मन्दिर सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर बिलासपुर शहर एवं विश्व कल्याण के लिए श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है।पीठाधीश्वर आचार्य डाॅ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि इसी कड़ी में नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का पूजन श्रृंगार भिन्न-भिन्न देवियों के रूप में किया जा रहा है, एवं प्रातः कालीन श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक, श्री महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती देवी का श्रीसूक्त षोडश मंत्र द्वारा दूधधारियापूर्वक अभिषेक, परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का श्रृंगार,पूजन, सिद्धिविनायक जी का पूजन श्रृंगार किया गया।

श्री पीतांबरा पीठ कथा मंडप से कथा व्यास आचार्य श्री मुरारी लाल त्रिपाठी राजपुरोहित कटघोरा ने बताया कि भगवत कृपा सदैव मार्ग प्रशस्त करती है।प्रसंग के दौरान बताया कि तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्माजी का वृत्रासुर को वरदान देना, त्वष्टा की प्रेरणा से वृत्रासुर का स्वर्ग पर आक्रमण करके अपने अधिकार में कर लेना, इन्द्र का पितामह ब्रह्मा और भगवान् शंकरके साथ वैकुण्ठधाम जाना वृत्रासुर का देवलोक पर आक्रमण, बृहस्पति द्वारा इन्द्र की भर्त्सना करना और वृत्रासुर को अजेय बतलाना, इन्द्र की पराजय, त्वष्टा के निर्देश से वृत्रासुर का ब्रह्माजी को प्रसन्न करनेके लिये तपस्यारत होना। इन्द्राणी को बृहस्पति की शरण में जानकर नहुष का कुद्ध होना, देवताओं का नहुष को समझाना, बृहस्पति के परामर्श से इन्द्राणी का नहुष से समय माँगना, देवताओं का भगवान् विष्णु के पास जाना और विष्णु का उन्हें देवी को प्रसन्न करने के लिये अश्वमेधयज्ञ करने को कहना, बृहस्पति का शची को भगवती की आराधना करने को कहना, शची की आराधना से प्रसन्न होकर देवी का प्रकट होना और शचीको इन्द्र का दर्शन होना।शचीका इन्द्रसे अपना दुःख कहना, इन्द्र का शचीको सलाह देना कि वह नहुष से ऋषियों द्वारा वहन की जा रही पालकी में आनेको कहे, नहुष का ऋषियों द्वारा वहन की जा रही पालकी में सवार होना और शापित होकर सर्प होना तथा इन्द्रका पुनः स्वर्गाधिपति बनना आदि प्रसंग का विस्तृत वर्णन किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के राजकीय अतिथि महामण्डलेश्वर श्री 1008 श्री स्वामी मनमोहनदास जी महाराज
राधे राधे बाबा इंदौर
संयुक्त मंत्री – अखिल भारतीय संत समिति, आज पीतांबरा पीठ पहुंच कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं भक्तों को जीवन के कठिन मार्ग में चलने के लिए मार्ग प्रशस्त कर अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किये।


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan Working Style: सलमान खान के साथ काम करना मुश्किल है, ‘सिकंदर’ के… – भारत संपर्क| Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क