फ्लोरा मैक्स के करोबार को लेकर उठे सवाल, जवाब नहीं कर पा रहा…- भारत संपर्क

0

फ्लोरा मैक्स के करोबार को लेकर उठे सवाल, जवाब नहीं कर पा रहा संतुष्ट

कोरबा। शहर के सिटी सेंटर में संचालित फ्लोरा मैक्स पिछ्ले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। महिलाओं के लोन के नाम पर शुरू होकर कमाई का कारोबार का दंभ भरा जा रहा है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वयं माना है कि महिलाओं से बतौर ट्रेनिंग 300 रूपए लिए जा रहे हैं। कंपनी से कोरबा और जांजगीर चांपा मिलाकर लगभग 3400 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। साथ प्रति महिला 30 हजार भी बतौर सामान के लिए जा रहें हैं। इस तरह कंपनी का टर्न ओवर लाखों में है। छत्तीसगढ़ में व्यवसाय करने वाली इस कंपनी का पंजीयन भी छत्तीसगढ़ में नहीं है, बल्कि मुंबई से होना बताया गया है। इस तरह करोड़ों की कमाई का इनकम टैक्स जमा हो रहा है या नहीं, जीएसटी के तहत सामान की खरीदी बिक्री हो रही है या नहीं ऐसे कई गंभीर सवाल है। बताया जाता है कि शायद इसी वजह से कंपनी में वारदात की आरोपियों ने सोची होगी। कंपनी के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर फर्जी आईटी व सायबर सेल के अधिकारी बनकर बदमाशों ने छापा के बहाने करीब ढाई लाख रुपए, लैपटॉप व सीसीटीवी की हार्ड डिस्क की लूटपाट की थी। कंपनी के तीन कर्मचारियों को पूछताछ के बहाने अपने वाहन में बैठाकर उनका अपहरण कर लिया था। मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 7 आरोपी को गिरफ्तार किया था। लूटपाट करने के मामले में पकड़े गए दिल्ली में काम करने वाले आरोपी ओम आनंद ने कंपनी के कारोबार में गड़बड़ी होने पर योजना बनाकर वहां वारदात करने की बात कही थी। इसके बाद संबंधित फ्लोरा मैक्स कंपनी को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी थी। मंगलवार को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश सिंह ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी वैध रूप से 3 साल से संचालित है। इसमें महिलाओं को जोड़कर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। 3 हजार से अधिक महिलाएं कंपनी से जुड़ी हैं और उनका आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही जीएसटी समेत अन्य तमाम औपचारिकता पूरी कर कंपनी चलाई जा रही है। किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा रही है। उन्होंने प्रतिद्वंदी व्यापारियों द्वारा कंपनी के खिलाफ अफवाह फैलाने की बात कही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क| DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| ट्रंप ने फिर बदल दिया रंग, अमेरिका को क्यों खटक रहा भारत में बना आईफोन – भारत संपर्क