छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच महिला इकाई द्वारा की गई…- भारत संपर्क
छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच महिला इकाई बिलासपुर शाखा के द्वारा शनिचरी बाजार ज्वालिपुल स्थित पशु चिकित्सालय में बिलासपुर गौ सेवा धाम में 150 किलो चारा और 25 किलो गुड़ बीमार एक्सीडेंट गौ माताओ को खिलाया गया तथा यह संकल्प लिया गया कि हम सदैव गौ सेवा के लिए तत्पर रहेंगे ।
बिलासपुर युवा इकाई अध्यक्ष संध्या अग्रवाल ने कहा की गौ माता की सेवा से 33 कोटि देवी देवताओं की सेवा हो जाती है। अपने घर पर पहली रोटी गाय के लिए निकाले और वह रोटी गौमाता को अवश्य खिलानी चाहिए ।।
इस अवसर पर महामंत्री चंचल अग्रवाल ने अपील की कि रोड पर गाड़ी धीरे चलाए जिससे लोग और गौवंश घायल ना हो, साथ ही अध्यक्ष संध्या अग्रवाल ने रेडियम बेल्ट लगाने की बात भी की है। महिला समिति द्वारा रेडियम बेल्ट भी लगाए जाएंगे जिससे एक्सीडेंट कम हो। गौमाता और अन्य लोगो को भी चोट ना लगे।
इस अवसर पर समिति के सदस्य ज्योति अग्रवाल श्रुति अग्रवाल पूजा अग्रवाल सुजीता अग्रवाल का सहयोग रहा ।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच महिला इकाई बिलासपुर शाखा द्वारा बिलासपुर गौ सेवा धाम की सेवा के के सभी सदस्यों की प्रशंसा की। ऐसी सेवा अद्भुत है जहां बीमार घायल गौ सेवा होती हैं एवं साथ पर शहर वासियों से अपील की है कि गाड़ी धीरे चलाएं ताकि सभी सुरक्षित रहें ।
Post Views: 6