होटल हेवेन्स पार्क के कर्मचारियों पर चापड़ लहराने वाला…- भारत संपर्क

शनिवार देर रात बिलासपुर के होटल हेवेन्स पार्क में एक व्यक्ति द्वारा चापड़ लेकर कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाने के मामले में पुलिस ने खरसिया निवासी आरोपी हरि ओम अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि छतरी गंज खरसिया में रहने वाला हरिओम अग्रवाल अपने परिजनों के साथ होटल हेवेन्स पार्क में रात 11:00 के बाद डिनर करने पहुंचा था, जहां होटल के कर्मचारियों ने उन्हें होटल और डाइनिंग हॉल बंद हो जाने की जानकारी दी, जिससे भड़क गया हरिओम अग्रवाल ने अपने बैग से एक चापड़ निकाल लिया और कर्मचारियों पर लहराते हुए झगड़ा करने लगा। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। पुलिस ने रविवार को ही आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया था, जिसे चापड़ समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
error: Content is protected !!