प्रधान पाठक के सूने मकान में नकाबपोश चोरों का धाबा, तो वही…- भारत संपर्क

0
प्रधान पाठक के सूने मकान में नकाबपोश चोरों का धाबा, तो वही…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

बिलासपुर में चोरी के मामले थमन का नाम नहीं ले रहे। सरकंडा थाना क्षेत्र के रघुविहार में नकाबपोश चोरों ने शासकीय प्राथमिक शाला टिकैत पेंड्री निवासी प्रधान पाठक खेमलाल वर्मा के सूने घर पर धाबाव बोला। बताया जा रहा है कि 12 जनवरी की सुबह खेमलाल वर्मा अपने परिवार के साथ अपने ससुराल सीपत दर्रा भाटा गए थे। 15 जनवरी की सुबह-सुबह जब वे घर लौटे तो देखा की मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।

अनहोनी की आशंका से वे घर में घुसे तो घर में हर तरफ सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉकर टूटा था। तलाश करने पर अलमारी में मौजूद नगद और जेवरात गायब मिले। चोर करीब 1 लाख 20,000 रुपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण और एक लाख रुपए नगद अपने साथ ले गए । चोरों ने प्रधान पाठक के घर से एक लैपटॉप की चोरी भी की है। सीसीटीवी फुटेज में चोर रात करीब 1:30 बजे घुसते और सुबह करीब 3:00 बजे निकलते दिखाई दिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लग रही है लेकिन अपने बचाव के लिए चोरों ने नकाब पहन रखा था।

इधर पूरी बिलासपुर हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे अमेरी निवासी बैंक कर्मी नीरज मिश्रा भी चोरी का शिकार हो गए। थर्ड एसी कोच में कोई उनका पर्स और मोबाइल चोरी कर ले गया। पूर्व सैनिक नीरज मिश्रा के पर्स में नगद रकम ,एटीएम कार्ड भी थे। अपने परिवार के साथ यात्रा करने करते हुए नीरज बिलासपुर पहुंचे तो यहां शासकीय रेलवे पुलिस में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस शून्य में मामला दर्ज कर उसे उड़ीसा भेज रही है। ट्रेनो में चोरी और उठाई गिरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे यात्रियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश से फरार अपराधियों पर कसेगी नकेल, अमित शाह ने की भगोड़ों पर गैरहाजिरी मे… – भारत संपर्क| Vinod Kambli Birthday: करियर की पहली बॉल पर सिक्स, आते ही शतकों की झड़ी, इन… – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का वार्षिक कैलेंडर 2025 का हुआ विमोचन, अजजा…- भारत संपर्क| ये है शादी तुड़वाने वाला… दूल्हे से मिल बोला कुछ ऐसा कि टूट गया लड़की का … – भारत संपर्क| हर साल बहता है, हर साल बनता है… भागलपुर के ‘बिंद टोली बांध’ की 38 करोड़…