बिलासपुर जिले में अब तक 1.22लाख टन से अधिक की धान की…- भारत संपर्क
बिलासपुर, जिले में अब तक 27 हजार 600 किसानों से 1.22 लाख टन से अधिक की धान की खरीदी की गई। खरीदी के साथ साथ भुगतान भी लगातार किया जा रहा है। अब तक 276 करोड़ से अधिक की राशि भुगतान की जा चुकी है।बिना कोई दिक्कत के आसानी से धान बेचने की व्यवस्था से किसानों में खुशी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से किसानों से धान खरीदा जा रहा है। कृषक उन्नति योजना की राशि मिलाकर उनसे 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। फिलहाल उन्हें समर्थन मूल्य मिल रहा है। अंतर की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक तौल से इस बार धान का वजन किया जा रहा है।
बिलासपुर पहला जिला जहां मिलरों ने शुरू किया धान का उठाव, अब तक 1.22 लाख मीट्रिक टन धान की आवक
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में बिलासपुर जिले में अब तक 1.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। मिलरों द्वारा धान का उठाव भी शुरू हो गया है। पूरे राज्य में बिलासपुर पहला जिला है जहां खरीदी केंद्रों से धान उठाय प्रारंभ किया गया है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले के मोहदा उपार्जन केन्द्र से धान का उठाव आज शाम से मिलर्स द्वारा प्रारंभ कर दिया गया । बिलासपुर जिले में 76 मिलर द्वारा मिल पंजीयन हेतु आवेदन किया गया है, जिसमें से 38 मिलर के पंजीयन का कार्य पूर्ण किया गया है। कल से उठाव में और तेज़ी आएगी। जिससे बफर लिमिट को पार कर चुके केंद्रों में संग्रहण के लिए जगह उपलब्ध होगी।
Post Views: 3