ChatGPT यूज करने में दूसरे नंबर पर भारत, उधर वित्त मंत्रालय में हुआ बैन, अब क्या… – भारत संपर्क

0
ChatGPT यूज करने में दूसरे नंबर पर भारत, उधर वित्त मंत्रालय में हुआ बैन, अब क्या… – भारत संपर्क
ChatGPT यूज करने में दूसरे नंबर पर भारत, उधर वित्त मंत्रालय में हुआ बैन, अब क्या करेंगे CEO Sam Altman

Sam Altman, Ashwini Vaishnaw

ओपन एआई के सीईओ ऑल्टमैन की भारत यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब ओपनएआई को अचानक चीनी कंपनी डीपसीक से कड़ी चुनौती मिल रही है. कहीं ना कहीं चीनी ऐप डीपसीक चैटजीपीटी पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. हाल में भारत के वित्त मंत्रालय ने चैटजीपीटी-डीपसीक और किसी भी एआई टूल को इस्तेमाल करने से मना कर दिया है. ऐसे में सवाल ये आता है कि आल्टमैन के भारत दौरे से क्या फायदा होगा.

चैटजीपीटी और डीपसीक वॉर के बीच भारत पहुंचे आल्टमैन

ओपनएआई को अचानक चीनी कंपनी डीपसीक से चुनौती का सामना कर पड़ रहा है. इसी बीच ओपन एआई के सीईओ भारत दौरे पर भी आ गए हैं. डीपसीक अपने कम कॉस्ट वाले एआई मॉडल के वजह से काफी पॉपुलर हो रहा है. डीपसीक को 60 लाख अमेरिकी डॉलर से भी कम खर्च में तैयार किया गया है. इसकी कंप्यूटिंग पावर चैटजीपीटी जैसे पॉपुलर मॉडल्स की तुलना में काफी कम है. डीपसीक ऐपल के ऐप स्टोर पर टॉप रैंक वाला फ्री ऐप बन गया है.

डीपसीक और चैटजीपीटी को डेटा सेफ्टी कंसर्न के वजह से बैन किया गया है. हालांकि डीपसीक को पॉपुलर होते ही भारत समेत इटली, ऑस्ट्रेलिया आदि ने भी अपनी सरकारी डिवाइसेस में डीपसीक के इस्तेमाल को रिस्ट्रिक्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें

भारत में बढ़े 3 गुना चैटजीपीटी यूजर्स

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भारत में AI को लेकर चल रहे काम पर अपनी राय दी है. ऑल्टमैन ने फायरसाइड चैट के दौरान कहा की भारत AI और OpenAI के लिए एक अच्छा मार्केट है. दुनियाभर में भारत दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है. याहां ओपन एआई का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. भारत में पिछले साल में तीन गुना ओपन एआई यूजर्स बढ़ें है. इस बातचीत में अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे. यही नहीं इस मीटिंग में AI को लेकर भारत में आने वाले तीन-अपकमिंग मॉडल पर भी चर्चा की गई. देश चिप्स डिजाइन करने, मॉडल बनाने और AI एप्लीकेशन्स पर फोकस कर रहा है.

ऑल्टमैन ने भारत को एआई वर्ल्ड में पूरी कैपेसिटी के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि भारत को एआई क्रांति वाले देशों में से एक होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तालिबान ने की पिता की हत्या तो देश छोड़कर भागी ये खिलाड़ी, फिर ऐसे रचा इतिह… – भारत संपर्क| गुप्त नवरात्रि के नवमी तिथि पर कन्या पूजन,देवी को माया कहने…- भारत संपर्क| नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का अटल विश्वास पत्र जारी — भारत संपर्क| मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड 65.25 फीसदी वोटिंग, उम्मीदवारों की क… – भारत संपर्क| जिनकी जयंती समारोह में आए राहुल गांधी, उनके ही बेटे से नहीं हुई मुलाकात, अब…