निगम चुनाव को लेकर जिला कार्यालय में भाजपा प्रत्याशियों की…- भारत संपर्क

0
निगम चुनाव को लेकर जिला कार्यालय में भाजपा प्रत्याशियों की…- भारत संपर्क

भाजपा ने आज अपने महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक लेकर अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी जिला भाजपा मुख्यालय में की गई इस बैठक में नामांकन दाखिल प्रक्रिया सहित चुनाव कैंपेनिंग पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा उम्मीदवारों का मार्गदर्शन किया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिलासपुर जिला निकाय चुनाव के प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल ने प्रत्याशियों को चुनावी टिप्स देते हुए बूथ और संगठन से तालमेल बिठा कर चुनाव अभियान चलाने की नसीहत दी श्री गौरी शंकर अग्रवाल ने प्रत्याशियों से नामांकन दाखिला,प्रचार प्रसार प्रक्रिया से लेकर वोटिंग दिनांक तक एक बिन्दु पर बात की

उन्होंने जिले के विरष्ठ नेता मंत्री और विधायकों का विधिवत दौरा कार्यक्रम बना कर उन्हें चुनाव प्रचार में आमंत्रित करने को कहा पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि कल सुबह 10.00 बजे महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशि शास्त्री स्कूल मैदान में नामांकन दाखिल करने अपने समर्थकों के साथ एकत्रित होकर रैली की शक्ल में कालेटोरेट के लिए कुच करेंगे नामांकन रैली की जिले के सभी वरिष्ठ नेता मंत्री विधायक अगुवाई करेंगे और इस तरह से नामांकन दाखिला के साथ ही हमारा चुनावी अभियान अपना गति लेगी निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं हमारा पूरा प्रचार अभियान उसी के अनुरूप चलेगा पार्षद प्रत्याशि अपने वोट के साथ महापौर प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगेगे प्रचार साधनों में दोनों पद के प्रत्याशियों का अपील दर्ज होना चाहिए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जिनको भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है वे बड़े ही सौभाग्यशाली हैं हम देश की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए अधिकांश वायदों को एक वर्ष के भीतर पूरा करने में सफलता हासिल की है शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हमारे उम्मीदवारों को मिलेगा वे बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जनता के समक्ष जा सकेंगे इस चुनाव में विजय निश्चित है पिछली सरकार में कांग्रेस की नाकामियों को जनता अभी भूली नहीं है।

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी जिलाध्यक्ष ग्रामीण मोहित जयसवाल जिलाध्यक्ष शहर दीपक सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी किशोर राय गुलशन ऋषि अशोक विधानी मंच पर उपस्थित रहे।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!| *कलेक्टर ने पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश में किया परिर्वतन, 30 अगस्त के स्थान…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: संजू सैमसन बाहर, वरुण चक्रवर्ती पर भी खतरा, अजिंक्य रहाणे ने… – भारत संपर्क| Akshara Singh Latest Photos: थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम… भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर कवि गोष्ठी का आयोजन, संस्कृति एवं…- भारत संपर्क