बांगो के आश्रित ग्राम चर्रा में की गई छत्तीसगढ़ महतारी की…- भारत संपर्क

0

बांगो के आश्रित ग्राम चर्रा में की गई छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस ग्राम चर्रा में मनाया गया। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर ग्राम पंचायत बांगो के आश्रित ग्राम चर्रा में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि शिव मरकाम ने छत्तीसगढ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् मुख्य अतिथि ने कहा कि छतीसगढ़ के इतिहास को अवगत कराएं एवं इसी प्रकार समय समय पर कार्यक्रम होते रहें। सामाजिक कार्यकर्ता आयुष ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ कि परम्परा हमारी धरोहर है इसे कभी मिटने नहीं देना है, किसान का बेटा मिट्टी से जुड़कर हमेशा जीवन बीताता है उनके द्वारा उगाई गई फसल को हर वर्ग का मनुष्य उपभोग करता है। ग्राम पटेल छतर सिंह कंवर, उपसरपंच ईश्वर लाल मंझवार ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ग्राम कोटवार मंतोष सारथी, तिहार सिंह नेटी, श्याम बाई , मनराखन अगरिया, अमर कुंवर सारथी, लक्ष्मनिया धनवार, बाबू सिंह कंवर, धन सिंह कंवर, अमर सिंह कंवर, बिहानू राम अगरिया, राकेश दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बिसाहू सिंह कंवर ने आभार व्यक्त किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Geyser Mistakes: आफत में पड़ जाएगी जान, आज ही सुधारें ये आदत नहीं तो फट जाएगा… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2024 : सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| नहाय- खाय के साथ आरंभ हुआ छठ महापर्व, आज शाम अरपा मैया की…- भारत संपर्क| शिवपुरी: 3 दिन तक करता रहा खून की उल्टियां, डॉक्टर्स ने नहीं कराया टेस्ट…… – भारत संपर्क| सुप्रीम कोर्ट आज तय करेगा UP के मदरसा कानून का भविष्य, जानिए अब तक की सुनवा… – भारत संपर्क