दिलजीत दोसांझ के Dil-luminati कॉन्सर्ट के टिकट खरीदने को लेकर दिल्ली पुलिस का… – भारत संपर्क

0
दिलजीत दोसांझ के Dil-luminati कॉन्सर्ट के टिकट खरीदने को लेकर दिल्ली पुलिस का… – भारत संपर्क
दिलजीत दोसांझ के Dil-luminati कॉन्सर्ट के टिकट खरीदने को लेकर दिल्ली पुलिस का अलर्ट, इस अंदाज से जीत लिया दिल

दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर

एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए हर कोई एक्साइटेड है. टिकट इतनी तेजी से बिक रहे हैं कि कई लोग इस कॉन्सर्ट का टिकट मिलने का अब भी इंतजार ही कर रहे हैं.दिल्ली में उनके फैन्स को Dil-luminati टूर के कॉन्सर्ट के एक टिकट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. 26 अक्टूबर को दिल्ली में दिलजीत के Dil-luminati टूर का पहला कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज किया गया है. इस कॉन्सर्ट को लेकर उनके फैन्स की एक्साइटमेंट इतनी ज्यादा है कि लोग टिकट के लिए जी-तोड़ मेहनत में लगे हुए हैं. टिकट की इतनी डिमांड के बीच साइबर क्राइम का खतरा बढ़ने का भी चांस है. इससे बचने के लिए और लोगों को चेतावनी देने के लिए दिल्ली पुलिस ने अलग अंदाज अपनाया है.

कॉन्सर्ट के दौरान होने वाले साइबर स्कैम से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है. सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम करने वालों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दिलजीत के अंदाज में एक वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कॉन्सर्ट का एक ब्लर वीडियो है. इस वीडियो पर दिलजीत का पॉपुलर टाइटल ट्रैक ‘बॉर्न टू शाइन’ लगाया गया है, लेकिन ट्विस्ट इसके लिरिक्स के साथ है. गाने की असल लिरिक्स की जगह उससे मेल खाता दूसरा लिरिक्स लगाया है जो कि, ‘गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे- पुसे देकर अपना बैंड न बजाना है.’

ये भी पढ़ें

‘अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे’

इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पैसे पुसे बारे सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया.’ इतना ही नहीं वीडियो के आखिर में लिखकर आता है कि लिंग वेरिफाई करना, दिल्ली पुलिस केयर. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने ऑनलाइन सेफ्टी और साइबर सेफ्टी के हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है. अलर्ट करने के इस अंदाज को लेकर लोगों ने दिल्ली पुलिस की खूब तारीफ की है. दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट को दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर करते हुए उनकी सराहना की है. हालांकि इस कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत काफी ज्यादा है, इसके बावजूद फैन्स टिकट खरीदने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

Diljit Dosanjh

प्री-सेल में 15 मिनट में बिकी 1 लाख टिकटें

दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर की टिकट की प्री-सेल में 15 मिनट के अंदर तकरीबन 1 लाख टिकटें बिक गईं. दिलजीत का ये टूर इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टूर बन गया है. अभी तक इंडिया में इस कॉन्सर्ट के 2.5 लाख टिकट बिक चुके हैं. कॉन्सर्ट की टिकट जितनी तेजी से बिक रहे हैं, उसको देखकर दिलजीत ने अपनी खुशी जाहिर की है.

दिल-लुमिनाटी का इंडिया में पहला कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर को दिल्ली में शुरू होगा. इसके बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और भी कई शहरों में ये कॉन्सर्ट होने वाला है. दिलजीत के इस टूर का आखिरी कॉन्सर्ट 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा. जिस हिसाब से उनके कॉन्सर्ट की मांग हो रही है, उससे मेकर्स इस टूर में कई और शहरों को ऐड करने के बारे में सोच रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ पहले तो शिक्षक ने किया…- भारत संपर्क