सुनिश्चित जीत की ओर बढ़ रहे देवरी खुर्द वार्ड क्रमांक 42 के…- भारत संपर्क

0
सुनिश्चित जीत की ओर बढ़ रहे देवरी खुर्द वार्ड क्रमांक 42 के…- भारत संपर्क

बिलासपुर नगर निगम में नई सरकार निर्माण के लिए वार्डों में चुनाव प्रचार का शोर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रत्याशी एड़ी- चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक घर-घर जाकर जनसंपर्क और प्रचार का दौर जारी है। अमूमन अधिकांश वार्डो में सीधे कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। कहीं-कहीं मुकाबला त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय भी है, लेकिन वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड में मुकाबला इस बार एक तरफा होता नजर आ रहा है। यहां भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी लक्ष्मी यादव की लोकप्रियता इस कदर है कि पिछली बार उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर भी भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियो को पीछे छोड़ दिया था। और इस बार तो उनके पास भाजपा का चुनाव चिन्ह भी है। यहां मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार कहीं नजर नहीं आ रहे । निर्दलीय भी केवल खानापूर्ति करते नजर आ रहे हैं।

आरंभ से ही देवरी खुर्द क्षेत्र में जन सेवा से जुड़े लक्ष्मी यादव यहां प्रत्याशी नहीं बल्कि भाई और बेटा बनकर अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं। वैसे विगत 5 वर्षों में उन्होंने जिस तरह से विपक्ष में रहते हुए भी देवरीखुर्द के लिए संसाधन जुटाए हैं, उससे यह उम्मीद बढ़ गई है कि इस बार नगर निगम में भाजपा की सरकार बनने पर वे दुगनी गति से विकास की गंगा बहाएंगे।

इन दिनों वार्ड क्रमांक 42 के अलग-अलग क्षेत्र में वे अपने समर्थकों के साथ धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। प्रचार के लिए बेहद कम दिन होने से उन्होंने खुद को वार्ड में झोंक दिया है। हालांकि वार्ड में चुनाव प्रचार के दौरान अधिकांश मतदाता उनसे कह रहे हैं कि वे निश्चिंत रहें, इस बार भी उनकी जीत सुनिश्चित है । इधर मतदाताओं ने बताया कि पहले ग्राम पंचायत में होने की वजह से देवरी खुर्द विकास से अछूता रहा। पिछली बार उन्होंने लक्ष्मी यादव को अपना पार्षद बनाया था जो भाजपा में शामिल हो गए लेकिन नगर निगम में कांग्रेस की सरकार थी इसलिए विकास की गति बेहद धीमी रही। जनता को उम्मीद है कि इस बार नगर निगम में भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी यादव दुगने वेग से विकास करेंगे।

इस वार्ड में फिलहाल सड़क, पानी, बिजली, सार्वजनिक शौचालय, साफ सफाई, सार्वजनिक उद्यान जैसे मुद्दे छाए हुए हैं, जिन्हें पूरा करना बड़ी चुनौती है लेकिन भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी यादव पूरे दमखम से कहते हैं कि जब उन्होंने विपक्ष में रहते हुए इतने कार्य स्वीकृत करा लिए तो अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार होने पर वे हर असंभव को संभव बनाएंगे।

मां सतबहेनिया का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार पर निकले लक्ष्मी यादव और उनके समर्थकों ने जीत का दावा तो किया ही है साथ ही उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से भी आशीर्वाद मांगा है ताकि वे उनकी आवाज बनकर देवरी खुर्द को भी विकास की दौड़ में आगे लेकर जा सके।

शुक्रवार को देवरीखुर्द में आयोजित जनसभा में भारतीय जनता पार्टी महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी, पूर्व नगर निगम सभापति अशोक विधानी भाजपा पार्षद प्रत्याशी लक्ष्मी यादव के लिए वोट मांगने पहुंचे, जिन्होंने कहा कि क्षेत्र की बुनियादी जरूरत के साथ सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने, भूमिहीनों को आवासीय पट्टा उपलब्ध कराने का काम लक्ष्मी यादव अवश्य पूरा करेंगे।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 विकेट लेने के बाद इस बॉलर ने बल्ले से भी काटा गदर, 10वें नंबर पर आकर खेली… – भारत संपर्क| 12 करोड़ बजट, कमाई सिर्फ- 70 हजार, जब हिमेश रेशमिया ने डुबोए मेकर्स के पैसे – भारत संपर्क| इन 5 टॉपिक पर बच्चों के सामने कभी न करें बात, मेंटल हेल्थ पर पड़ता है असर| CT 2025: पाकिस्तानी टीम में सेलेक्शन को लेकर विवाद, कप्तान रिजवान और PCB ची… – भारत संपर्क| भाजपा प्रत्याशी अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या ने सीपत में…- भारत संपर्क