कनिष्ठ अभियंता प्रशिक्षु की सीधी भर्ती के लिए दस्तावेजों का…- भारत संपर्क
कनिष्ठ अभियंता प्रशिक्षु की सीधी भर्ती के लिए दस्तावेजों का सत्यापन 5 को
कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के परिपत्र के तारतम्य में 3 मार्च को प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम व्यापम द्वारा घोषित कर दिया गया है। कनिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षु) के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया के अगले चरण में 5 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से कार्यालय मुख्य अभियंता (मानव संसाधन), छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड डंगनिया, रायपुर में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना है।दस्तावेजों के सत्यापन हेतु रोल नम्बर की जानकारी, समय सारिणी एवं बुलावा पत्र (कॉल लेटर) पॉवर कंपनी की वेबसाइट पर शीघ्र अपलोड किया जाएगा, जहाँ से उम्मीदवार अपना बुलावा पत्र (कॉल लेटर) डाउनलोड कर सकते है। यदि किसी उम्मीदवार को बुलावा पत्र (कॉल लेटर) डाउनलोड करने में कोई तकनीकी कठिनाई हो तो वह दूरभाष क्रमांक 0771-2574157 पर सम्पर्क कर सकते हैं।