श्री सोलापुरी माता पूजा, रजत जयंती वर्ष में भव्य आयोजन की…- भारत संपर्क

0
श्री सोलापुरी माता पूजा, रजत जयंती वर्ष में भव्य आयोजन की…- भारत संपर्क

बारह खोली चौक, स्टेशन रोड बिलासपुर में श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव सिल्वर जुबली समारोह की तैयारी आरंभ हो चुकी है। बिलासपुर में दक्षिण भारतीय परंपरा से देवी की पूजा अर्चना की 25 साल पुरानी परंपरा की शुरुआत यहीं से हुई थी। आयोजन का यह रजत जयंती वर्ष है। आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव और सचिव एस सांई भास्कर ने बताया कि बिलासपुर में रहने वाले हजारों दक्षिण भारतीयो ने साल 2000 में दक्षिण भारत और खड़कपुर की परंपरा की शुरुआत बिलासपुर में भी करते हुए सोलापुरी माता पूजा आरंभ की थी।

देखते-देखते आयोजन को 25 वर्ष पूरे हो गए। रजत जयंती वर्ष में समारोह को और भी भव्य एवं विशाल आकार देने की तैयारी है, जिसके लिए कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस वर्ष 24 अप्रैल को राटा पूजा के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा। 25 अप्रैल को माता का आगमन और फिर 4 मई तक देवी के अलग-अलग स्वरूपो की स्थापना कर विधि विधान के साथ पूजा की जाएगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष खड़कपुर के पुजारी पार्थ सारथी द्वारा माता के उन स्वरूपो की स्थापना की जाएगी जिसके दर्शन स्थानीय भक्तों ने अब तक नहीं किए हैं। इस वर्ष 9 दिन अलग-अलग स्वरूपों में मातारानी विराजमान होंगी, तो वही खड़कपुर से आए विशेष रसोईये मां के लिए प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार के भोग तैयार करेंगे।

इस आयोजन की कई विशेषताएं हैं। यहां प्रतिदिन गीली हल्दी से माता की प्रतिमा निर्मित की जाती है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना और फिर महा आरती होती है, जिसमें दूर-दूर से तेलुगु समाज के लोगों के अलावा स्थानीय श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस वर्ष राटा पूजा के यजमान विजय नायर , माधवी नायर और शुभम नायर है, जिनके वॉयरलैस कॉलोनी निवास से राटा पूजा शोभायात्रा निकलेगी तो वही महाकुंभम पूजा के यजमान जी काशी राव, जी कमला, जी संतोष और जी अंतरा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव और सचिव सांई भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिल्वर जुबली वर्ष होने के कारण इस बार पंडाल का आकार भी विशाल किया गया है, जिसकी सजावट के लिए खड़कपुर से विशेष लाइट्स मंगाए गए हैं, वहीं पंडाल को फूलों से भी सजाया जाएगा। आकर्षक बिजली की सजावट होगी। प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

सोलापुरी माता पूजा उत्सव की तैयारी में पंडाल का निर्माण आरंभ हो चुका है। श्री सोलापुरी माता पूजा समिति के सदस्य और पदाधिकारी एक-एक कार्य को संपन्न करने में जुट गए हैं, जिन्होंने बताया कि बिलासपुर में जी काशीराव की प्रेरणा से ही 12 खोली बंगला यार्ड में सोलापुरी माता पूजा की शुरुआत हुई थी, जिसने आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वर्षभर स्थानीय श्रद्धालुओं को इसकी प्रतीक्षा रहती है, तो वही आयोजन में सम्मिलित होने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के अलावा दक्षिण भारत और खड़कपुर से भी श्रद्धालु बिलासपुर पहुंचते हैं । प्रतिदिन माता की विशेष पूजा अर्चना के साथ यहां कुमकुम पूजा और महाकुंभम का भी आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारी आरंभ हो चुकी है। समिति के सदस्य लगातार बैठक कर आयोजन को भव्य बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं तो वहीं सभी को निमंत्रण भी भेजा जा रहा है।

आयोजन के लिए इस वर्ष खड़कपुर से पुजारी पार्थ सारथी और उनके सहयोगियो के अलावा भोग निर्माण के लिए जगदीश और उनके सहयोगी पहुंचेंगे तो वही डफली वादक और काली नृत्य करने वाले कलाकारो द्वारा भी आयोजन को नई ऊंचाई दी जाएगी। आयोजन के दौरान प्रतिदिन निशुल्क कूपन वितरण और उन कूपन के लॉटरी निकालकर बच्चों और महिलाओं को विशेष उपहार भी प्रदान किए जाएंगे।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

असली तलवार लेकर रील बना रहे थे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट… फिर से गए जेल – भारत संपर्क| *हाथीपांव से पीड़ित राजेन्द्र सारथी का इलाज जिला चिकित्सालय में शुरू, बेहतर…- भारत संपर्क| अब फोन होगा खुद-ब-खुद रीस्टार्ट, आ गया Google का ये नया सिक्योरिटी फीचर – भारत संपर्क| जिस मैदान पर 103 सालों से लग रहा मेला, लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में वहां खेल… – भारत संपर्क| बस्तर दशहरा के आयोजन की इस दृष्टिकोण से अभी से तैयारी करने…- भारत संपर्क