100 या 200 नहीं, भारतीय स्टॉक मार्केट की कंपनियों का…- भारत संपर्क

0
100 या 200 नहीं, भारतीय स्टॉक मार्केट की कंपनियों का…- भारत संपर्क
100 या 200 नहीं, भारतीय स्टॉक मार्केट की कंपनियों का वैल्यूएशन हुआ 4,29,32,991 करोड़ रुपया

शेयर मार्केट ने बनाया नया रिकॉर्डImage Credit source: Freepik

भारतीय शेयर बाजार इन दिनों एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बुधवार को मार्केट में तेजी का रुख रहा और इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन अब 4,29,32,991.65 करोड़ रुपए हो गया है. आखिर शेयर मार्केट कैसे पहुंचा इस मुकाम पर…

उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई के 20 कंपनियों के शेयर इंडेक्स ‘सेंसेक्स’ में बुधवार को 149.98 अंक की बढ़त देखी गई. ये कुल 0.20 प्रतिशत की वृद्धि थी. सेंसेक्स शाम को कारोबार के बाद 76,606.57 पॉइंट पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब सेंसेक्स में 593.94 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और ये 77,050.53 अंक पर पहुंच गया था. इससे पहले हाल के दिनों में बीएसई सेंसेक्स ने अपना ऑल-टाइम हाई लेवल 77,079.04 अंक छुआ था.

5 ट्रिलियन से ज्यादा का एमकैप

शेयर बाजार में तेजी के रुख का फायदा सीधा इंवेस्टर्स को मिला. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,29,32,991.65 करोड़ रुपए हो चुका है. अगर इसे इंटरनेशनल लेवल पर देखें तो भारत में शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का एमकैप 5.14 लाख करोड़ डॉलर यानी 5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर चुका है. बुधवार को मार्केट में तेजी रही, जबकि इससे पहले कुछ दिनों में शेयर बाजार में नरमी का रुख देखा गया था. बीएसई पर कुल 17,61,53,464 निवेशक ट्रेड करते हैं.

ये भी पढ़ें

क्या होता है एमकैप?

अगर आप शेयर बाजार में इंवेस्ट करते हैं, तब आपको मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या होता है, ये पता होगा. लेकिन जो लोग शेयर बाजार से अनभिज्ञ हैं, उन्हें हम बता देते हैं कि मार्केट कैपिटलाइजेशन किसी कंपनी की असल मार्केट वैल्यू होती है. इसका निर्धारण कंपनी के शेयर प्राइस से होता है.

मानकर चलिए कंपनी किसी कंपनी ने अपने 100 प्रतिशत शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए ओपन रखे हैं और इन शेयरों की संख्या 1000 है. कंपनी ने जब इन शेयरों को आईपीओ के जरिए मार्केट में रिलीज किया था, तब उसकी प्राइस वैल्यू 10 रुपए थी. इस तरह से कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 10,000 रुपए हुआ. अब कुछ साल के बाद कंपनी के शेयर की वैल्यू 20 रुपए हो जाती है, तो अब इस कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन या कैपिटलाइजेशन 20,000 रुपए हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आंखों से वो देखा, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं हु… – भारत संपर्क