*मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कोतबा में मोबाइल मेडिकल यूनिट का…- भारत संपर्क

0
*मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कोतबा में मोबाइल मेडिकल यूनिट का…- भारत संपर्क

कोतबा – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी एवं उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री के मार्गदर्शन से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर पंचायत कोतबा में मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इस यूनिट के माध्यम से स्थानीय निवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए विभिन्न प्रकार के निःशुल्क लैब टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसमें थाइरोइड, विटामिन 12, यूरिक एसिड, रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, और अन्य आवश्यक जांच शामिल हैं। साथ ही, लोगों को जरूरतमंद दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है।

नगर पंचायत कोतबा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी टी आर यादव ने इस यूनिट के प्रति लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “यह मोबाइल मेडिकल यूनिट हमारे क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे उन लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है, जो पहले इन सेवाओं से वंचित थे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और इसे बेहद लाभकारी बताया।

यह मोबाइल यूनिट स्थानीय समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को आसान बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। नगर पंचायत के अधिकारी इस यूनिट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन नगर पंचायत, कोतबा में किया जा रहा हैं मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निकाय क्षेत्रान्तर्गत हर वार्ड में जाकर नागरिको का निःशुल्क इलाज किया जा रहा हैं जिससे नागरिको को छोटी छोटी बीमारियों के अस्प्ताल नही जाना पड़ता । मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ठुनु राम यादव जी ने बताया की मोबाइल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के खून जांच की सुविधा दी जाती हैं जैसे थाइराइड टेस्ट , विटामिन बी12 टेस्ट , यूरिक एसिड , मधुमेह जैसे विभिन्न प्रकार के टेस्ट कर दवाइयां वितरित की जा रही है योजना के तहत नगर पंचायत, कोतबा में अब तक कुल 368 शिविर लगाकर 26558 नागरिको का इलाज किया जा चुका हैं जिसमे 21839लोगो दवाइयां वितरित कर 11206 नागरिकों का खून जांच किया जा चुका हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तेज शोर के साथ डीजे संग निकली थी बारात, पुराना पावर हाउस चौक…- भारत संपर्क| Railway Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे ने निकाली 32438 पदों…| महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल पर लगा बैन, मंदिर प्रशासन ने क्यों लिया ये फ… – भारत संपर्क| *20 सालों से निर्विरोध उप सरपंच रहने वाले अरविंद गुप्ता ने की अब बीडीसी की…- भारत संपर्क| चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, उड़ाए 11 छक्के-… – भारत संपर्क