राजकिशोर नगर सरस्वती शिशु मंदिर में एक दिवसीय योग शिविर का…- भारत संपर्क



योग बनाये निरोग की विचारधारा के साथ सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसायटी द्वारा शुक्रवार को राजकिशोर नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, जहां योग गुरु मोनिका पाठक और श्वेता के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों ने योग, आसन, मुद्रा एवं प्राणायाम की बारीकियां को सीखा । योग गुरु मोनिका पाठक ने बताया कि नियमित योग आसान और प्राणायाम से व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता जागृत होती है। इससे वह कम बीमार पड़ते हैं और स्वस्थ दीर्घायु प्राप्त करते हैं । उन्होंने नियमित योगासन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योग केवल आसान और प्राणायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की कला है। उन्होंने सभी स्कूलों में नियमित योग कक्षाएं लगाने और स्थाई योग शिक्षक रखने की भी पैरवी की। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि योग केवल 21 जून योग दिवस तक सिमट कर रह गया है जबकि इसे 365 दिन और पूरे जीवन अपनाने की आवश्यकता है।


इस मौके पर भाजपा नेता डॉक्टर धर्मेंद्र दास ने भी सभी स्कूलों में प्रार्थना से पहले योग सेशन आयोजित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को भी दिशा में पहल करनी होगी। इस मौके पर भाजपा नेत्री स्मृति जैन ने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा हैरत अंगेज प्रदर्शन किए जाने पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि यह सब कुछ नियमित योग अभ्यास से ही संभव है। इसके लिए उन्होंने योग गुरु मोनिका पाठक की सराहना की। पार्षद जय वाधवानी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें।


इस अवसर पर नियमित योग अभ्यास करने वाले नन्हे बच्चों प्रणव विश्वकर्मा, लामिया राव, अव्या यादव, तृषा मौर्य और कृधा यादव ने हैरत अंग्रेज योग प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के अलावा अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद प्रीतेश सोनी, जय वाधवानी, डॉक्टर धर्मेंद्र, स्मृति जैन, रीना झा, प्राचार्य भूपेंद्र गौरहा आदि उपस्थित रहे। यहां विशेष योग प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी के शशि मिश्रा, सतीश सिंह, डॉ सीता यादव, दिशा वर्मा,सपना यादव, शारदा मिश्रा, खुशबू शर्मा, सावित्री बंसल , रीना चक्रवर्ती ,गीत सिंह, लीना सिंह,राजकुमारी यादव , राजकुमारी सूर्यवंशी
आदि की भूमिका रही।

Post Views: 5