*उत्कल ब्राह्मण परिषद्, जशपुर के द्वारा रंगपंचमी एवं होली मिलन समारोह का…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। उत्कल ब्राह्मण परिषद् जशपुर के तत्वाधान में चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी दिनाँक 19.03.2025 को जशपुरनगर स्थित वृन्दावन इम्पेरियल में रंगपंचमी एवं होली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। उक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि पं० नीलाम्बर नन्दे एवं विशिष्ट अतिथि श्री महानन्द रथ की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं० सत्यनारायण नन्दे के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरूवात श्री जगन्नाथ भगवान एवं श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन पश्चात् पं० नरेश मिश्रा एवं पं० दीपक मिश्रा द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। समाज के सदस्यों के द्वारा वरिष्ठजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समाज के नन्हें, मुन्हें बच्चों एवं महिला सदस्यों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्बोधन में समाज को एकजुट रहने, परस्पर आपसी सौहाद्र, एकता बनाये रखने तथा संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया गया।
इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि के द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि इस प्रकार का कार्यक्रम समाज में उत्साह एवं सामाजिक भाईचारे का संदेश देता है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय के द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि सामाजिक उत्थान के लिए संगठित रहना आवश्यक है और संगठन तभी मजबूत होगा जब समाज के सदस्यों में भाईचारा स्थापित हो सके। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के करकमलों से पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पं० नरेश मिश्रा द्वारा किया गया एवं मंच का संचालन श्री गिरेन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया। इसके पश्चात् समाज के सदस्यों द्वारा अतिथियों सहित स्नेहभोज बाद कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में उत्कल ब्राह्मण परिषद् जशपुर के सदस्य पं० विनय मिश्रा, पं० द्वारिका मिश्रा, पं० केदार मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, रवि मिश्रा, अशोक दास, निशान्त नन्दे एवं सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।