बारहखोली चौक, स्टेशन रोड पर सोलापुरी माता पूजा का हुआ…- भारत संपर्क

0
बारहखोली चौक, स्टेशन रोड पर सोलापुरी माता पूजा का हुआ…- भारत संपर्क

श्री सोलापुरी माता पूजा का आयोजन बारह खोली चौक, स्टेशन रोड, बिलासपुर में किया जा रहा है। देवी की स्थापना से पहले शोभायात्रा निकालकर उन्हें नगर भ्रमण कराया गया। दक्षिण भारत और पश्चिम बंगाल के खड़कपुर में सोलापुरी माता की पूजा धूमधाम से की जाती है। बिलासपुर रेलवे क्षेत्र वायरलेस कॉलोनी में रहने वाले कुछ उत्साही मां शोलापुरी भक्तों ने पृथक राज्य बनने के बाद बिलासपुर में भी इस आयोजन की शुरुआत की। इन्हीं आयोजन कर्ताओ द्वारा 24वे वर्ष में सोलापुरी माता की स्थापना की जा रही है ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव ने बताया कि मां सोलापुरी की स्थापना और पूजा अर्चना से जहां ग्रीष्म काल में होने वाले विभिन्न रोगों से मुक्ति मिलती है, तो वही जिस स्थान पर देवी की पूजा अर्चना की जाती है, उस पूरे नगर में शीतलता आती है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सोलापुरी माता की स्थापना के साथ ही बिलासपुर में पड़ रही तेज गर्मी से भी अवश्य निजात मिलेगी।
गुरुवार को राटा पूजा के बाद शुक्रवार दोपहर को खड़कपुर से आए पुजारी पार्थ सारथी ने बड़ी ही कुशलता से गीली हल्दी से माँ सोलापुरी की प्रतिमा निर्मित की। जिनका श्रृंगार मोगरे के फूल, नींबू आदि से किया गया। सूरज ढलते ही लोको कॉलोनी स्थित त्रिपुर सुंदरी मां मरी माई मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस शोभा यात्रा में बाल पुजारी देवी विग्रह को अपने सर पर धारण किए हुए आगे आगे चलते रहे। पारंपरिक डफली के अलावा बैंड बाजा और धुमाल के साथ निकली इस शोभा यात्रा के स्वागत में श्रद्धालु पलके बिछाए प्रतीक्षा कर रहे थे। मां सोलापुरी के स्वागत में पूरे रास्ते को बुहारा गया और शीतल जल का छिड़काव किया गया। मां के मार्ग को निष्कंटक करने के लिए पूरे रास्ते महिलाओं ने साड़ियां बिछा दी। कलश में नीम और हल्दी युक्त पवित्र जल लेकर देवी की प्रतीक्षा की गई, जिनका जलाभिषेक करते हुए आरती उतारी गई ।तो वहीं मान्यता अनुसार देवी के भक्त सड़क पर लेट जाते थे जिनके ऊपर से यह शोभायात्रा गुजरी। मान्यता है कि ऐसा करने से देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

इस वर्ष न केवल आयोजन स्थल बदला है बल्कि शोभायात्रा के रूट में भी आंशिक बदलाव किया गया ।लोको कॉलोनी मां मरी माई मंदिर से निकलकर यह शोभायात्रा नयापारा होते हुए रेलवे ओवरब्रिज शंकर नगर पहुंची। रेलवे क्षेत्र के बाद अन्नपूर्णा कॉलोनी के पास इस शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। माता के स्वागत में जगह-जगह नीम के पत्ते से स्वागत द्वारा बनाए गए थे, सड़क को रंगोली से सजाया गया तो वही शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत ,फल आदि का वितरण किया गया। जैसे ही शोभा यात्रा हेमू नगर चौक पहुंची तो यहां दो स्थान पर शोभायात्रा का स्वागत हुआ। आगे बढ़ने पर कासिमपरा में भी स्थानीय श्रद्धालुओं ने देवी का भव्य स्वागत किया । उसके बाद यह शोभा यात्रा गुरु नानक चौक, आरटीएस कॉलोनी, जोन कार्यालय होते हुए तितली चौक, बाबू खोली , बंगला यार्ड, कंस्ट्रक्शन कॉलोनी होते हुए तारबाहर नाका पहुंची, जहां से टाइप वन क्वार्टर, बंगला यार्ड, छोटा भारत माता होते हुए देर रात को यह शोभायात्रा आयोजन स्थल पहुंची। पूरे शोभायात्रा में सफेद गणवेश पहने समिति के वालंटियर शामिल रहे, जिन्होंने स्व अनुशासन से पूरे शोभायात्रा को संचालित किया।
बिलासपुर में रेलवे क्षेत्र में अनेक स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा में पुरुषों के अलावा महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी आधी रात तक चलते नजर आए। देर रात को माँ सोलापुरी अपने गंतव्य पहुंची, जहां पुजारी पार्थ सारथी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी की स्थापना की। पूजा , आरती के बाद प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालु घर को लौटे।
अब यहां आगामी 28 अप्रैल तक मां के अलग-अलग स्वरूपों की स्थापना कर हर संध्या पूजा अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर खड़कपुर से आए विशेष रसोईये अलग-अलग प्रकार के दक्षिण भारतीय भोग तैयार कर देवी को अर्पित करेंगे, जिन्हें प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव और सचिव एस सांई भास्कर ने बताया कि श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति ने ही बिलासपुर में सोलापुरी माता पूजा की शुरुआत की थी, इसी आयोजन की प्रतिक्षा मां के भक्त वर्ष भर करते हैं। बिलासपुर में आयोजित सोलापुरी माता पूजा में सम्मिलित होने बिलासपुर ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत, खड़कपुर, रायपुर, दुर्ग , भिलाई और अन्य शहरों से भी श्रद्धालु बिलासपुर पहुंचते हैं ।आयोजन समिति का भी प्रयास होता है कि यहां देवी के उन स्वरूपों की स्थापना की जाए जिनके दर्शन बिलासपुर के श्रद्धालुओं ने अब तक नहीं किए हैं । वही यह भी प्रयास रहता है कि प्रसाद के रूप में उन व्यंजनों को तैयार किया जाए जो देवी के साथ श्रद्धालुओं को भी प्रिय है।

इस शोभायात्रा में आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामाराव, सचिव एस सांई भास्कर, कोषाध्यक्ष बी शंकर राव, टी गिरधर राव, सी नवीन कुमार, एल श्रीनिवास , डी भास्कर राव ,आर रवि शंकर , बी शंकर राव, प्रवीण कुमार ,जी गौरव शंकर , बी अन्नपूर्णा, बी गौरी, ज्योति देव, सांई दिव्या , भवानी, सांई कमल वर्षा रूही सुमन अंजलि सोना ,जी गीत डी लक्ष्मी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क