चोट की वजह से जिस खिलाड़ी ने छोड़ दिए रणजी मैच, वायरल हुआ उसकी ऐड शूटिंग का… – भारत संपर्क

0
चोट की वजह से जिस खिलाड़ी ने छोड़ दिए रणजी मैच, वायरल हुआ उसकी ऐड शूटिंग का… – भारत संपर्क

श्रेयस अय्यर ने चोट को लेकर दी थी गलत जानकारी (PTI)Image Credit source: PTI
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए सभी फैन्स तैयार हैं. इस टूर्नामेंट के शुरुआती 21 मैच का शेड्यूल भी जारी हो गया है और 22 मार्च से चेन्नई में आईपीएल का आगाज़ होगा. आईपीएल के लिए माहौल बनाया जा रहा है और कई बड़े क्रिकेटर्स विज्ञापन की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं. शुक्रवार को एक ऐसे ही क्रिकेटर का वीडियो सामने आया, जिसने चोट की बात कहकर रणजी मैच नहीं खेले और अब वो विज्ञापन की शूटिंग में व्यस्त है.
यहां बात टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की हो रही है, जिन्हें कमर दर्द की वजह से इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर होना पड़ा था. टीम से बाहर होने के बाद भी वो रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे थे, जिसपर बीसीसीआई की ओर से आपत्ति जाहिर की गई थी.

Shreyas Iyer caught off guard at the Star Sports IPL film shoot. pic.twitter.com/E5qkk2HeLL
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2024

श्रेयस अय्यर ने कहा था कि उनकी कमर में तकलीफ है, लेकिन बाद में जब एनसीए की ओर से रिपोर्ट जारी की गई तब मालूम पड़ा कि श्रेयस बिल्कुल फिट थे और उनकी कमर में तकलीफ नहीं थी. ऐसे में फैन्स काफी गुस्सा हुए थे, क्यूंकि आईपीएल से ठीक पहले श्रेयस अय्यर इस तरह चोट का बहाना लगाकर टीम इंडिया से अलग हो गए थे.
अब जब आईपीएल करीब है, तब श्रेयस अय्यर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो विज्ञापन की शूटिंग में व्यस्त हैं. यहां लुंगी पहनकर श्रेयस अय्यर एड शूट कर रहे हैं और टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि श्रेयस अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हैं, पिछले सीजन में वो चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे लेकिन अब उनकी वापसी हुई है और वो टीम की कप्तानी करेंगे.
अगर बात आईपीएल की करें तो इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी. अभी लोकसभा चुनाव की वजह से सिर्फ शुरुआती 17 दिनों का शेड्यूल जारी किया गया है, एक बार जब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा तब बाकी शेड्यूल सामने आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिद्धबाबा जलाशय बनेगा सिंचाई का मजबूत आधार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 1 नहीं AC के साथ मिलती है 3 तरह की वारंटी, 90% लोग नहीं जानते जवाब – भारत संपर्क| RCB vs KKR: विराट कोहली के लिए चिन्नास्वामी में दिखेगा ‘सफेद सागर’, 8 दिन ब… – भारत संपर्क| *कलेक्टर और एस एस पी ने दोकड़ा जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन…- भारत संपर्क| भोजपुरी सिनेमा की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जो करती हैं, सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स, दूसरे… – भारत संपर्क