एसबीआई, हुडको, गेल, चुनाव नतीजों के दिन इन 10 शेयरों का…- भारत संपर्क
देश की 10 सरकारी कंपनियों के शेयरों में 33 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है.
चुनाव नतीजों के दिन शेयर बाजार में 8 फीसदी यानी 6200 से ज्यादा अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें 33 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार एसबीआई, हडको, गेल जैसी कंपनियों का तेल निकल गया है. खास बात तो ये है कि मार्केप कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी सरकारी संस्था स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से उसे मोटा नुकसान हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी 10 सरकारी कंपनियों के शेयरों में 25 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
गेल के शेयर में 25 फीसदी की गिरावट
कारोबारी सत्र के दौरान गेल के शेयर में 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. सरकारी कंपनी का शेयर 173.05 रुपए के साथ दिन लो पर पहुंच गया था. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 230.65 रुपए पर था. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 17 फीसदी की गिरावट के साथ 191.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में भी 33 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1173.60 रुपए पर था. जबकि मंगलवार को कंपनी का शेयर 880.20 रुपए पर आ गया. वहीं मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 18 फीसदी की गिरावट के साथ 961.50 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें
एसबीआई का भी बुरा हाल
मार्केट कैप के लिहाज से देश का सबसे बड़ा सरकारी संस्थान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. इंट्रा डे पर एसबीआई का शेयर 734.25 रुपए पर पहुंच गया था. जबकि एक दिन पहले एसबीआई का शेयर 905.80 रुपए पर था. मौजूदा समय में एसबीआई का शेयर 13.45 फीसदी की गिरावट के साथ 784 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
केनरा बैंक के शेयर भी लुढ़का
वहीं दूसरी ओर देश के सरकारी लेंडर केनरा बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. कारोबारी सत्र के दौरान बैंक के शेयर में 22 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. आज बैंक का शेयर 99.60 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया. जबकि एक दिन पहले बैंक का शेयर 128.05 रुपए पर था.
पीएनबी के शेयरों में गिरावट
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी लेंडर पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. बैंक के शेयर में 22 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. बैंक का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 106.40 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर चला गया. जबकि एक दिन पहले बैंक का शेयर 137 रुपए पर दिखाई दिया था.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी क्रैश
सरकारी लेंडर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में क्रैश होते दिखाई दिए. आंकड़ों के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर में 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार बैंक का शेयर 57.77 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर हुआ. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 72.21 रुपए पर था.
हुडको के शेयर भी फिसला
हुडको के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखी गई. कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग चुका है. जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 229.60 रुपए पर पहुंच गया है. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 287 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
मैजागॉन डॉक शिप बिल्डर्स का शेयर भी टूटा
मैजागॉन डॉक शिप बिल्डर्स का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 20 फीसदी टूटा. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2605.60 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया. जबकि जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 3257 रुपए पर बंद हुआ था. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2660.45 रुपए पर कारोबार कर रही है.
टीटागढ़ रेल सिस्टम भी धराशाई
सरकारी रेलवे कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 20 फीसदी तक धराशाई हो गया. जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 1194.35 रुपए पर आ गया. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1492.90 रुपए पर था. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 19.58 फीसदी की गिरावट के साथ 1200.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर में भी गिरावट
एक और सरकारी रेलवे कंपनी के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 343.90 रुपए तक डूब गया था. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 429.85 रुपए पर था. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर करीब 16 फीसदी की गिरावट के साथ 363 रुपए पर कारोबार कर रहा है.