बिलासपुर पुलिस के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर दी गई…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर पुलिस के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर दी गई…- भारत संपर्क

बिलासपुर,  बिलासपुर पुलिस विभाग द्वारा आज बिलासागुड़ी में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पांच वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को उनके सेवाकाल के समापन पर भावभीनी विदाई दी गई। ये अधिकारी दशकों से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए नागरिकों की सेवा में लगे रहे।

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में श्री रमेश कुमार साहू, श्री चितगोविंद दुबे , श्री दिनदयाल सिंह, श्री राकेश तिवारी, और श्री अविनाश खलखो शामिल हैं। ये सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाते हुए पुलिस विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक रहे।

श्री रमेश कुमार साहू ने अपने सेवाकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए विभाग के संचालन में अमूल्य योगदान दिया। श्री चितगोविंद दुबे ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और श्री दिनदयाल सिंह व श्री राकेश तिवारी ने यातायात व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय कार्य तथा अविनाश खलखो लाइन में कानून व्यवस्था पायलेट और बैण्ड टीम में कार्य किए।

समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने इन अधिकारियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “ये सभी अधिकारी न केवल हमारे विभाग के लिए प्रेरणा रहे हैं, बल्कि समाज के लिए भी एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं। उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा।”

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भाग लिया। विदाई समारोह में इन अधिकारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।

सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और अपने साथियों और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे पुलिस विभाग का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करते हैं।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क