स्वर्गीय पंडित ज्योति प्रसाद शुक्ला की तृतीय पुण्यतिथि पर…- भारत संपर्क

0
स्वर्गीय पंडित ज्योति प्रसाद शुक्ला की तृतीय पुण्यतिथि पर…- भारत संपर्क

तेलीपारा क्षेत्र के जनप्रिय और प्रतिष्ठित नागरिक स्वर्गीय पंडित ज्योति प्रसाद शुक्ला की तृतीय पुण्यतिथि पर विगत वर्षों की भांति इस बार भी गोल बाजार स्थित हरदेवलाल मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

आपको बता दे कि स्वर्गीय पंडित ज्योति प्रसाद शुक्ला का हरदेव लाल मंदिर से गहरा नाता रहा है। यहां मंदिर में दोनों नवरात्र पर महाष्टमी को होने वाली आरती की पहली थाल शुक्ला परिवार की ही होती है। अपने पूरे जीवनभर पंडित ज्योति प्रसाद शुक्ला ने इस परंपरा का पालन किया। उनके बाद उनके पुत्र पंडित शरद शुक्ला इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं । यही कारण है कि गत वर्ष की भांति पंडित ज्योति प्रसाद शुक्ला की तृतीय पुण्यतिथि पर भी हरदेवलाल मंदिर में ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।इससे पहले उनके निकट परिजनों और चाहने वालों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सैकड़ो लोग भंडारे में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में…- भारत संपर्क| कलेक्टर ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई के लिए दिया मोबाईल- भारत संपर्क| गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान| अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क