*तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की ऐसी जिजीविषा की चार दिनों से व्हील चेयर पर…- भारत संपर्क

0
*तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की ऐसी जिजीविषा की चार दिनों से व्हील चेयर पर…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर:- खबर देश मे होने जा रहे लोकसभा चुनाव की चुनावी सरगर्मी का है।कुछ राजनीति पार्टियों के नेताओं की नींद उड़ी पड़ी है तो कुछ नेता अपने पार्टी को जिताने जी तोड़ मेहनत करते दिख रहे हैं।ऐसा ही एक नेता रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करते दिख रहे हैं यह नेता जी का कुछ दिन पहले घर मे फिसल कर गिरने पे पैर फैंकचर हो गया है उसके बाद भी अपने गाड़ी में लेट कर गांव गांव पहुंच कर वीलचेयर पर बैठ कर आम जनता को सम्बोधित करते हुए अपने पार्टी के प्रत्यासी को जिताने में हरसम्भव प्रयास करते दिख हैं।हम बात कर रहे हैं जशपुर भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत की जो चार दिनों से गांव गांव में प्रवास करके भाजपा के पक्ष में रायगढ़ लोकसभा में राधेश्याम राठिया को जीत दिला कर देश मे नरेंद्र मोदी की फिर से सरकार बनाने लोगों को आह्वाहन कर रहे हैं।जो बीते तीन दिनों से सन्ना खुड़िया क्षेत्र के दौरे पर हैं हर रोज करीब 7 से 10 गांव जा कर भाजपा का चुनाव प्रचार कर रहे हैं और रात्रि विश्राम सन्ना में वहीं आज उनका दौरा सन्ना, चुल्हाकोना, डोभ,तमेया, बछरांव, कालिया, गुरम्हाकोना, रेंगले,कुटमा,बगीचा में था जहां हर गांव में बैठक रख कर नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की बात कहते दिखे।

हमने जब पूर्व मंत्री गणेश राम भगत से बात किया और कहा कि आप वीलचेयर में घूम कर प्रचार कर रहे हैं जबकि कई नेताओं को नॉर्मल खांसी हो जाती है तो घर मे बैठ जाते हैं तो आप ऐसा क्यों कर रहे हैं..?उनका जवाब एक शब्द में था, “हमारा कर्तव्य है और देश की अश्मियता का विषय है।विश्व मे एक मात्र हिंदुत्व वाली सरकार है वो है मोदी की सरकार और सत प्रतिशत मतदान करा के भारी वोटों से विजय दिलाना हमारा संकल्प है।तीसरी बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है।”

आपको बता दें कि आज श्री भगत बगीचा में प्रवास करेंगे और कल फिर से सोनपुर,विमड़ा
,दुर्गापारा,सरडीह,नटकेला, जुरगुम,कुरडेग,जुजगु,पसिया लौहघुटरी,बाम्बा के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक नयु राम भगत, सन्तन यादव, सुखलाल यादव,राकेश गुप्ता,बुतरू राम,रतन शर्मा वगैरा कार्यकर्ता दौरा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LDA ने घर तो बनाया, लेकिन बाहर 3 कब्र… दहशत में परिवार अब रेंट पर रह रहा,… – भारत संपर्क| दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश के आसार, UP-बिहार से लेकर बंगाल तक अलर्ट,…| ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क