बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से- भारत संपर्क
बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से
कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकंडरी (12वीं) में प्रायोगिक परीक्षा/परियोजना कार्य 10 जनवरी से होगा। सरकारी और निजी स्कूलों मे प्रायोगिक परीक्षा 31 जनवरी तक चलेगी। प्रायोगिक परीक्षा/ परियोजना कार्य में अनुपस्थित छात्रों को किसी भी दशा में विशेष अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही दोबारा प्रायोगिक परीक्षा/परियोजना कार्य संपन्न कराया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 8 से 11 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।