बेसहारा भटकती जख्मी युवती के लिए देवदूत बनकर पहुंची बिंदु,…- भारत संपर्क


मतलबी इस जहां में लोग बिना स्वार्थ किसी के लिए कुछ भी करने को तैयार नहीं है, लेकिन इस दौर में भी ऐसे सहृदय परोपकारी मौजूद है जिनकी मदद किसी की जिंदगी बचा सकती है। ऐसा ही कुछ इस बुधवार को भी हुआ।
सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली समाज सेविका बिंदु सिंह कछवाहा अपने बच्चे को एक्टिविटी क्लास से लेकर लौट रही थी, तभी सीपत चौक पर उनकी नजर एक युवती पर पड़ी , जिसकी गतिविधियां असामान्य थी। पास जाने पर देखा तो उसके हाथों में कटे के निशान थे, हाथ में कैनुला लगा था और वह चलने फिरने तक में असमर्थ दिख रही थी। उसकी हालत बेहद चिंता जनक थी। जब उसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कुछ भी बताने की स्थिति में नजर नहीं आई।

धीरे-धीरे अंधेरा गहरा रहा था, ऐसे में एक जवान युवती को इस हालत में बेसहारा छोड़ना निरापद नहीं था। इसलिए समाजसेवीका बिंदु सिंह कछवाहा युवती को लेकर अपने घर पहुंची, जहां उसे नींबू पानी पिलाया। उसकी हालत थोड़ी ठीक हुई तो पता चला की युवती मुंगेली की रहने वाली है , उसका नाम लक्ष्मी पाटले है ।यह भी पता चला कि वह किसी युवक से प्रेम करती है जिसने उसे धोखा दिया, जिस कारण से उसने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन मुंगेली के अस्पताल से वह भाग खड़ी हुई और किसी तरह बिलासपुर पहुंच गई। यह भी पता चला की युवती अपने उसी प्रेमी की तलाश में बिलासपुर पहुंची थी। उसने यहां भी खुदकुशी कर लेने की बात कही। हालात बेकाबू होता देख बिंदु सिंह कछवाहा ने डायल 112 को सूचित किया। पुलिस की टीम के साथ वह स्वयं थाने पहुंची और पुलिस को पूरी मामले की जानकारी दी।

चूंकि युवती अपना पता ठिकाना और अपने किसी भी परिजन का नाम नहीं बता पा रही थी और उसकी स्थिति भी सामान्य नहीं थी जिसे देखते हुए पुलिस ने उसे सुरक्षित सखी सेंटर भेज दिया है।
सौभाग्य से समय रहते युवती पर बिंदु सिंह कछवाहा की नजर पहुंच गई जिससे वह सुरक्षित ठिकाने तक जा पायी है । अगर ऐसा ना होता तो मुमकिन है कि युवती अपनी जान दे चुकी होती और अगर वैसा ना भी होता तो भी उसके साथ कुछ अनहोनी हो सकती थी, लेकिन ईश्वर ने कुछ और तय कर रखा था, तभी तो उन्होंने उस जख्मी युवती के लिए मसीहा बनाकर बिंदु सिंह कछवाहा को भेजा, जिनके सार्थक प्रयास से युवती फिलहाल सुरक्षित और सामान्य है। पुलिस जल्द ही उसके परिजनों का पता लगाकर युवती को उनके सुपुर्द करेगी। युवती बालिग बताई जा रही है।
पीड़ित बेसहारा युवती को अपने प्रयास से सुरक्षित सखी सेंटर पहुंचा कर बिंदु सिंह कछवाह ने एक सभ्य और जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य पूरा किया है। बिलासपुर एसपी समाज सेवा के क्षेत्र में इसी तरह का सार्थक योगदान देने वालों का सम्मान करते हैं। संभव है कि बिंदु सिंह भी यह सम्मान प्राप्त करें लेकिन उससे भी बड़ी खुशी की बात यह है कि उन्होंने अपने प्रयास से किसी की जिंदगी बचाने में सार्थक योगदान दिया है।
Post Views: 7