प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों का जायजा…- भारत संपर्क


बिलासपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है। नवरात्र के शुभ अवसर पर उनका आगमन राज्य के विकास के लिए शुभ संकेत है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया था, जिसे स्वीकार करने के बाद से तैयारियां जोरों पर हैं।
मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के साथ 30 मार्च को बिलासपुर में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड, मंच और बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया और इसे प्रधानमंत्री के अब तक के सबसे बड़े छत्तीसगढ़ दौरे में से एक बताया। इस भव्य कार्यक्रम के लिए पांच विशाल डोम बनाए गए हैं, और पूरे प्रदेश में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

2 लाख लोगों की उपस्थिति की संभावना, 33 हजार करोड़ की सौगात

बिलासपुर में आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। प्रधानमंत्री इस दौरान प्रदेश को करीब 33 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम जनमन योजना के माध्यम से बिरहोर, बैगा और पहाड़ी कोरवा जैसी जनजातियों के विकास की गति तेज हुई है।
उन्होंने जिला प्रशासन की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम में आने वाले हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए भी सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री लंबे समय बाद स्वयं छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, इसलिए वे तैयारियों का नजदीक से जायजा ले रहे हैं।
प्रदेशभर के लोगों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार है, जहां प्रधानमंत्री विकास की नई योजनाओं की सौगात देंगे।

Post Views: 2