नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में आयोजित समर कैंप का हुआ…- भारत संपर्क

0
नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में आयोजित समर कैंप का हुआ…- भारत संपर्क




नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में आयोजित समर कैंप का हुआ रंगारंग समापन – S Bharat News























समर कैम्प का रंगारंग समापन नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट बिलासपुर के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान बच्चों के सर्वागीण विकास को ध्यान मे रखते हुए इस वर्ष शैक्षणिक. मानसिक. कला के क्षेत्र मे विभिन्न विधाओं मे 45 दिनों 1 मई से 14 जून तक नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये गये गये जिसमे लगभग 700 प्रशिक्षाणार्थियों ने भाग लिया अकादमिक क्षेत्र मे स्पोकन इंग्लिश बच्चों के मानसिक विकास हेतु अबॉक्स गणना. कला के क्षेत्र मे ड्राइंग एवं पेंटिंग. नाटक. पश्चिमी नृत्य. रबिन्द्र सेमी क्लासीकल नृत्य. गिटार वादन. केसिओं वादन. करोके गायन. जैसी विधाओं का प्रशिक्षण. खेल के क्षेत्र मे शतरंज. टेबल टेनिस. जैसे इडोर खेल एवं फुटबाल. बास्केटबॉल. व्हालिबाल. जैसे आउटडोर खेल सेल्फ आत्म रक्षा के लिये मार्शल आर्ट जैसे खेलो का प्रशिक्षण इन विधाओं मे परांगत प्रशिक्षको के द्वारा दिया गया समर कैंप 2024 का समापन प्रशिक्षाणार्थियों के रंगारंग नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय अध्यक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन बिलासपुर मण्डल रही जिनके द्वारा नये टेबल टेनिस बोर्ड को खिलाड़ियों को समर्पित किया गया इसके उपरांत प्रशिक्षको को सम्मानित किया गया साथ ही प्रशिक्षाणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया इस अवसर पर अतिथियों मे रश्मि देवांगन. एवंअन्य महिला पदाधिकारीगण उपस्थित थी

कार्यक्रम को सफल बनाने मे नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के सचिव सी नवीन कुमार के नेतृत्व मे बी अनिल कुमार
डी मुरलीधर. संजय तिवारी. दीपक गुरुंग दीपक सुब्बा सनमुख राव अमरनाथ सिंह. हेमंत परिहार. श्रीकांत पाढ़ी. श्रीराम यादव का योगदान रहा साथ ही रघुराम. योगेश देशपांडे रविंद्र कुमार एवं अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा यह जानकारी सचिव सी नवीन के द्वारा प्रदान की गयी


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…