रात में दोस्त के साथ घर जा रही नाबालिक को सुनसान में लेकर जा…- भारत संपर्क

0
रात में दोस्त के साथ घर जा रही नाबालिक को सुनसान में लेकर जा…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

रात में अपने दोस्त के साथ जा रही नाबालिग को रोक कर उसके साथ रेप करने वाले आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ लिया है । रात में लड़की दोस्त के साथ थी, जिन्हें देखकर दो युवको की नियत डोल गई । सूत्रों के अनुसार नाबालिक लड़की अपने दोस्त से मिलने एकांत में गई थी जिसे पड़ोसी बउकू और बैगा ने देख लिया था और वो छिपकर दोनों का इंतजार कर रहे थे । जैसे ही दोनों निकले इन लोगों ने नाबालिक किशोरी को पकड़ लिया और फिर जबरदस्ती उसे टूटे-फूटे जर्जर मकान में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। इन दोनों ने बलात्कार करते हुए वीडियो भी बना लिया और युवती को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। 

कुदुदंड निवासी विक्की कुर्रे और अभिषेक खांडे द्वारा दुष्कर्म करने और वीडियो बना लिए जाने की जानकारी युवती ने परिजनों को दी। परिजनों द्वारा सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया गया। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, इधर घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस उन्हें ढूंढती रही ।इसके बाद दोनों परसदा भरनी के बीच धान मंडी के पीछे सुनसान घने पेड़ों के बीच बने झोपड़ी में छुपे हुए मिले। यह जगह चारों तरफ से तालाब से घिरा हुआ था। पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दोनों ने एक बार फिर से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने 24 वर्षीय अभिषेक खंडे उर्फ बउकू और 20 वर्षीय विक्की कुर्रे उर्फ बइगा  को पकड़ लिया।  आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ