एडिलेड में मजदूरी करने वाले खिलाड़ी से टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा, अभी तक… – भारत संपर्क

0
एडिलेड में मजदूरी करने वाले खिलाड़ी से टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा, अभी तक… – भारत संपर्क

एडिलेड में मजदूरी करने वाले से टीम इंडिया को खतरा. (फोटो- Ryan Pierse/Getty Images)
6 दिसंबर से एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी थी. अब टीम इंडिया की नजर सीरीज में 2- 0 की बढ़त हासिल करने पर रहेगी. लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के लिए 37 साल का एक खिलाड़ी बड़ा खबरा साबित हो सकता है. ये खिलाड़ी एक समय एडिलेड ओवल मैदान पर काम किया करता था और अब वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाला गेंदबाज है.
एडिलेड में मजदूरी करने वाले से टीम इंडिया को खतरा
एडिलेड ओवल स्टेडियम में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट नाथन लायन ने हासिल किए हैं. वह इस मैदान पर अभी तक 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान नाथन लायन ने 25.26 के औसत से 63 विकेट हासिल किए हैं. उनके अलावा कोई भी एक्टिव खिलाड़ी इस मैदान पर टेस्ट में 50 विकेट का आंकड़ा भी नहीं छू सका है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए एडिलेड में नाथन लायन एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. इस मैदान पर उनका बेस्ट प्रदर्शन 152 देकर 7 विकेट है.
ग्राउंड्समैन का काम कर चुके हैं नाथन लायन
नाथन लायन की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है. नाथन क्रिकेटर बनने से पहले ग्राउंड्समैन थे. न्यू साउथ वेल्स में पैदा हुए नाथन कभी एडिलेड ओवल में आउटफील्ड की घास काटने वाले कर्मचारी हुआ करते थे. नाथन लायन का काम रोज पिच और ग्राउंड को पानी देना होता था. वो घासों का ख्याल रखते थे. साथ ही जूनियर क्रिकेट भी खेला करते थे. लेकिन उन्हें लंबे समय तक कामयाबी नहीं मिली थी. इसके बाद साल 2011 में एक प्रैक्टिस मैच में रेडबैक्स की टीम ने उन्हें गेंदबाजी के लिए बुलाया था. यहीं से इनकी किस्मत बदल गई.
रेडबैक्स के कोच डैरेन बैरी ने लायन को गेंदबाजी का मौका दिया था, जिसे देखकर डैरेन बैरी दंग रह गए. इसके बाद नाथन लायन ने 23 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया. तब से लेकर अब तक नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित खिलाड़ी बने हुए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 130 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 532 विकेट हासिल किए हैं. भारत के खिलाफ भी उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में 123 विकेट चटकाए हैं. हालांकि पर्थ टेस्ट में उन्हें सिर्फ 2 सफलता ही मिली थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क