डायल 112 की टीम ने जहर का सेवन कर चुकी महिला की बचाई जान, तो…- भारत संपर्क

यदुनंदन नगर तिफरा क्षेत्र में सुबह-सुबह चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते पूरे किचन में आग फैल गई, जिससे किचन में मौजूद खाने पीने का सामान सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। इसकी सूचना 112 को दी गई। मौके पर पहुंचे आरक्षक धर्मेंद्र बघेल और चालक ऋषभ शर्मा ने जाबाजी दिखाते हुए जलते सिलेंडर में गीला कपड़ा लपेटकर और उस पर मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया, जिससे कई जान बच पाई, वहीं एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने आम लोगों को भी आगाह किया है कि अगर गैस सिलेंडर लीक हो रही है या उसमें आग लग जाए तो कोई भी गीला कपड़ा, सूती चादर कंबल , तौलिया आदि भिगोकर उसे सिलेंडर पर लपेट दे जिससे आग बुझ जाएगी।

इधर डायल 112 की टीम ने जहर पी चुकी एक महिला की भी जान बचाई है । 112 की टीम को सूचना मिली कि परसदा भटगांव में रहने वाली 45 वर्षीय इतवारा बाई ने आपसी विवाद के बाद जहर का सेवन कर लिया है। जब टीम मौके पर पहुंची तो महिला जमीन पर बेहोश पड़ी थी और पास में कीटनाशक दवा की बदबू आ रही थी। तुरंत महिला को बिल्हा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के बाद महिला की जान बच पाई ।एसपी ने भी आरक्षक जयशंकर साहू और चालक दीपक कुमार के प्रयास की सराहना की है , साथ उन्हें पुरस्कृत भी किया गया है।