सावधान: जिले मे बढ़ी बाइक चोरों की सक्रियता- भारत संपर्क

सावधान: जिले मे बढ़ी बाइक चोरों की सक्रियता
कोरबा। जिले में बाइक चोरी की घटना थम नहीं रही है। चोरों का गिरोह लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। चोरों ने हाल ही में दीपका और कोतवाली क्षेत्र से बाइक की चोरी की है। बताया जाता है कि उरगा थाना अंतर्गत ग्राम बर्रीडीह का रहने वाला राज कुर्रे मानिकपुर खदान में एक निजी कंपनी में काम करता है। अपनी बाइक आवास के सामने खड़ा किया था। इसी बीच चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली। चोरी का एक अन्य मामला दीपका थाना क्षेत्र से सामने आया है। घर के बाहर खड़ी बाइक चोर उठा कर ले गए। चोरों का गिरोह हाट-बाजारों में भी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं। पिछले हफ्ते कुसमुंडा में अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी की थी।
बॉक्स
शादी समारोह में कैमरामैन हुआ चोरी का शिकार
कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। आए दिन चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह के मामले में बुधवारी बाजार में रहने वाले एक कैमरा मैन की कैमरा, बैटरी, चार्जर सहित अन्य सामान चोर चोरी कर ली गई। बताया जाता है कि कैमरा मैन कुलदीप सिंह राठौर ने गल्र्स कॉलेज के पीछे स्थित वाटिका में हो रही एक वैवाहिक कार्यक्रम में शूटिंग का कार्य लिया था। वह शूटिंग कर रहा था। कैमरा व अन्य सामान को टेबल पर रखा था। इस बीच उसकी सामानों को चोरी कर ली। पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।