मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में की जा रही कटौती, एटक की…- भारत संपर्क

0

मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में की जा रही कटौती, एटक की वार्षिक साधारण सभा व सम्मेलन का आयोजन

कोरबा। एल्युमिनियम एम्पलाइज यूनियन (एटक ) की वार्षिक साधारण सभा व सम्मेलन का आयोजन बालकोनगर कार्यालय में संपन्न हुआ। इसका उद्घाटन एटक नेता एसके सिंह ने किया। कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष मंडली के नाम की घोषणा की गई। एटक के महासचिव हरिनाथ सिंह, राज्य सचिव एमएल रजक, कोषाध्यक्ष एसके सिंह एल्युमिनियम एम्पलाइज यूनियन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र को अध्यक्ष मंडली में शामिल किया गया। यूनियन की ओर से महासचिव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एटक की ओर से कहा गया कि बालको में ठेका मजदूरों को जो सुविधाएं मिल रही हैं, उसके लिए एटक ने बड़ा संघर्ष किया है। एटक के संघर्ष से ठेका मजदूरों को सुविधाएं मिली हैं। एटक ने आरोप लगाया कि प्रबंधन मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में कटौती कर रहा है। इसके विरुद्ध संघर्ष की जरुरत है। सम्मेलन मेें 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की गई। इसमें बालको में नियमित प्रकृति के कार्यों पर लगे कर्मचारियों को नियमित करने, जिन ठेका कर्मचारियों का प्रमोशन नहीं हुआ है उन्हें जनरल प्रमोशन देने, एलटीएस में शामिल ठेका कर्मचारियों को दिए गए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में उनके माता-पिता का नाम जोडऩे, ठेका कर्मचारियों को उत्पादन बोनस, विशेष क्षेत्र भत्ता (वर्क कंडीशन अलाउंस), नियमित एवं ठेका कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक, अनुकंपा नियुक्ति चालू करने की मांग सहित अन्य बिन्दु शामिल है।
बॉक्स
नए पदाधिकारियों का हुआ चयन
सम्मेलन में वर्ष 2025 के लिए पदाधिकारी का चयन किया गया। अध्यक्ष हरिनाथ सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एसके सिंह, उपाध्यक्ष एमएल रजक, पीके वर्मा, धर्मेंद्र तिवारी, संतोषी बरेठ, महासचिव सुनील सिंह, सहायक महासचिव धर्मेंद्र सिंह, नरसिम्हा राव, सचिव मनीष नाग, अभिषेक मिश्रा रामायण यादव, अविनाश सिंह, संगठन मंत्री अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष ताराचंद कश्यप, स्थायी आमंत्रीत सदस्य आलेख मलिक, अजय यादव, डी श्रीनिवास, धर्मेंद्र शाह, लल्लू राव, विजयलक्ष्मी चौहान, मुकेश कुमार के अलावा 101 कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क