जरहागांव पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान — भारत संपर्क

0
जरहागांव पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान — भारत संपर्क

डोमनपुर: जरहागांव पुलिस की मुस्तैदी और व्यावसायिक दक्षता के चलते एक युवक की जान बच गई। मामला डोमनपुर गांव का है, जहां अश्वनी कुमार भास्कर नामक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की।
ग्रामीण युवक शराब पीकर नवनिर्वाचित सरपंच को बधाई देने गया था लेकिन शराब पिए हुए होने की वजह से सरपंच की पत्नी ने उसे छिड़क दिया। जिससे अपमानित होकर युवक ने आत्मज्ञानी में आत्महत्या का प्रयास किया।
दिनांक 18 फरवरी 2025 को दोपहर 1:30 बजे कंट्रोल रूम से थाना जरहागांव को सूचना मिली कि अश्वनी कुमार भास्कर, जो गांव में किसी विवाद से क्षुब्ध था, आत्महत्या करने जा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों—पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एस.आर. घृतलहरे—ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

निर्देश मिलते ही जरहागांव थाने के पुलिसकर्मी तत्काल ग्राम डोमनपुर पहुंचे और युवक की लोकेशन की जानकारी जुटाई। पुलिस टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए अश्वनी कुमार को फोन पर बातचीत में उलझाए रखा और जल्द ही मुक्तिधाम पहुंच गई। वहां देखा कि युवक बबूल के ऊंचे पेड़ पर चढ़कर साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस टीम ने बिना देर किए पेड़ पर चढ़कर तत्परता से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद उसे परिजनों के साथ थाना लाया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह नवनिर्वाचित सरपंच संतोष खांडे को बधाई देने गया था, जहां सरपंच की पत्नी ने शराब पीने को लेकर उसे डांट दिया। इस पर अपमानित महसूस कर उसने आत्महत्या करने का फैसला किया।

समय रहते बचाई जान:

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में युवक की काउंसलिंग की गई और उसे परिवार व ग्रामीणों के सहयोग से समझाया गया। इसके बाद युवक को माता-पिता के सुपुर्द कर घर भेज दिया गया।

इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में जरहागांव थाने के प्रधान आरक्षक महेश कुमार राज, आरक्षक विजय साहू, अनिल मरावी, हीरा सिंह नेताम, चारूचंद नेताम और बालकृष्ण मरकाम ने अहम भूमिका निभाई। उनकी तत्परता और व्यावसायिक दक्षता के चलते एक परिवार को टूटने से बचा लिया गया।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डार्क चॉकलेट के हैं सेहत को ढेरों फायदे, रूटीन में ऐसे करें शामिल| 16 साल की खिलाड़ी ने RCB से छीनी जीत, आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को दिलाई … – भारत संपर्क| पार्किंग में खड़ी ट्रेलर चुरा ले गए चोर- भारत संपर्क| अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू – भारत संपर्क| 360 करोड़ का भारी-भरकम बजट और जूनियर एनटीआर, तगड़ी तैयारी कर रहे प्रशांत नील – भारत संपर्क