मई और नवंबर में विवाह के सर्वाधिक शुभ मुहूर्त- भारत संपर्क

0

मई और नवंबर में विवाह के सर्वाधिक शुभ मुहूर्त

 

कोरबा। खरमास के कारण 2024 में 15 दिसंबर से विवाह मुहूर्त पर ब्रेक लग गया था। नए साल 2025 में शादी के मुहूर्त 16 जनवरी से शुरू हो चुके हैं। इस वर्ष अलग अलग महीनों में 75 विवाह के मुहूर्त बहुत हैं। इस वर्ष के दो माह बीतने को हैं। सबसे ज्यादा 15-15 मुहूर्त मई और नवंबर माह में हैं। दिसंबर में विवाह मुहूर्त सबसे कम 3 दिन रहेंगे। अगले मार्च माह में होलाष्टक के कारण सात दिनों तक मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे। इसलिए इस माह में केवल 5 मुहूर्त हैं। देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान श्रीहरि चार माह विश्राम करते हैं, इस वजह से इस अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। इस वर्ष देवशयनी एकादशी जुलाई माह में पड़ेगी इसलिए जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में विवाह के कोई मुहूर्त नहीं हैं।
बॉक्स
इन महीनों में है मुहूर्त
मार्च- 5 दिन, तारीख- 1, 2, 6, 7, 12 अप्रैल- 9 दिन, तारीख- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 23, 29, 30 मई- 15 दिन, तारीख- 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27,28 जून- 5 दिन, तारीख- 2, 4, 5, 7, 8 नवंबर- 14 दिन, तारीख- 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30 दिसंबर- 3 दिन, तारीख- 4, 5 और 6।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश, 30 लोगों की मौत, 80000 लोगों ने छोड़ा घर – भारत संपर्क| पाकिस्तान में दिलीप कुमार-राज कपूर के पुश्तैनी घर में बन रहा म्यूजियम, काम शुरू,… – भारत संपर्क| लैलूंगा में महिला की निर्मम हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार, रंजिश बनी हत्या का कारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल बनेंगे नंबर-1, एक-साथ पीछे छूट जाएंगे रोहित-विराट और पंत! – भारत संपर्क| Viral: नींबू खाते ही गधे का हुआ ऐसा हाल, वीडियो देख छूट गई सबकी हंसी!