गुरसिया मार्ग पर जल भराव, बढ़ा हादसे का खतरा- भारत संपर्क

0



गुरसिया मार्ग पर जल भराव, बढ़ा हादसे का खतरा

कोरबा। कटघोरा से अंबिकापुर मार्ग पर स्थित नेशनल हाइवे 130 में गुरसिया पर हादसे का दौर जारी है। एक्सपांशन प्वाइंट में सीपेज के कारण आए ब्रेक के चक्कर में कई प्रकार की दिक्कतें खड़ी हो रही है। एक दिन पहले हुई बारिश से यहां जल भराव के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। काफी समय से एनएच पर यह समस्या कायम है। इसके सुधार के लिए दावे हो रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं। हल्की बारिश ने ही सडक़ की जर्जर स्थिति की पोल खोल दी है। अगर यही हाल गर्मी में है तो मानसून में हालात कितने भयावह होंगे, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। सडक़ के कई हिस्से बुरी तरह डेमेज हो चुके हैं, जिससे रोज़ाना दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। शुक्रवार को एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सडक़ के बीचोंबीच टेढ़ा हो गया, जिससे कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। ट्रेलर को साइड में किए जाने के बाद ही यातायात सुचारू हो सका। विशेष रूप से पोड़ी उपरोड़ा के समीप लाल घाट के पास हर साल बरसात में पानी भर जाने की समस्या सामने आती है। पानी भरने से सडक़ों पर जाम लग जाता है, और कई बार गंभीर दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। हैरानी की बात यह है कि इस बार गर्मी की पहली ही बारिश में यहां पानी भर गया, जिससे स्थिति फिर विकराल हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां बनी दीवार के नीचे जल निकासी के लिए बनाए गए छेद पूरी तरह से कचरे से जाम हो चुके हैं। यदि समय रहते इन छेदों की सफाई कर दी जाए और जरूरत पडऩे पर उन्हें बड़ा आकार दे दिया जाए, तो पानी की निकासी की समस्या काफी हद तक हल हो सकती है। जनता की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द सडक़ मरम्मत और जल निकासी व्यवस्था पर ध्यान दे, ताकि मानसून के पहले ही यह क्षेत्र एक बार फिर से जानलेवा ट्रैफिक जाम और हादसों की चपेट में न आ जाए।

Loading






Previous articleसीनियर वर्ग और अंडर 16 की की टीम घोषित
Next articleमदनपुर व केराकछार में हाथियों ने रौंदी 9 ग्रामीणों की फसल, 39 हाथियों का दल पहुंचा कोरकोमा जंगल

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क