देवरी खुर्द की नाबालिक किशोरी को भगाकर उत्तर प्रदेश ले जाने…- भारत संपर्क

0
देवरी खुर्द की नाबालिक किशोरी को भगाकर उत्तर प्रदेश ले जाने…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

देवरी खुर्द अटल आवास में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी को वहीं रहने वाला 19 वर्षीय इमरान भगा कर ले गया। बताया जा रहा है कि इमरान के कुछ रिश्तेदार देवरी खुर्द में मोमोस का ठेला लगाते हैं , जिसमें मदद करने के लिए पिछले 1 साल से इमरान उनके साथ रह रहा था । इसी दौरान उसने मोहल्ले में ही रहने वाली नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फांस लिया और उसे लेकर भाग गया, जिसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई थी। आरोप है कि पुलिस ने तब जाकर कार्रवाई की जब कुछ हिंदूवादी संगठनों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी, लेकिन इस दौरान सूचनाये इस कदर लीक हो गई कि अपहृत किशोरी तो उत्तर प्रदेश से बरामद कर ली गई लेकिन इसकी भनक लग जाने के चलते इमरान फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने नाबालिक को बरामद कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है ।

इधर परिजनों ने बताया कि उनकी नाबालिक हिंदू बच्ची को बरगलाकर अपने साथ भगा ले जाने वाले इमरान के रिश्तेदार अब उन्हें धमकी दे रहे हैं। मामला वापस न लेने पर सर तन से जुदा की धमकी दी जा रही है। परिजन इसलिए भी सहमे हुए हैं कि देशभर में इस तरह के मामले आए हैं जहां इस तरह की धमकी हकीकत में तब्दील होती हुई नजर आई है। बार-बार पीड़ित किशोरी के परिजनों को धमकी दिए जाने के बाद हिंदूवादी संगठन सामने आए , जिन्होंने आरोपियों के रिश्तेदार द्वारा युवती के परिवार पर शिकायत वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पुलिस सुरक्षा देने और फरार आरोपी इमरान के रिश्तेदारों पर भी सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। संगठन से जुड़े लोगों ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि इस पूरे मामले में केवल अपहरण की धारा जोड़ी गई है, जबकि आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो एक्ट भी जोड़कर उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। तो वही इस पूरे मामले में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले इमरान के सभी रिश्तेदारों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। साथ ही पीड़ित परिवार को जिस तरह से जान से मारने की धमकी दी जा रही है उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी मांग की गई है।
तोरवा थाने में जाकर अपनी मांग रखने वालों में अधिवक्ता समीर शुक्ला, राजेंद्र सिंह , विवेक पांडे, माधव सिंह, देवेश ,पवन निर्मलकर, प्रकाश विश्वकर्मा, नरेंद्र शर्मा अभिषेक गोयल , विशाल गंगवानी, प्रकाश ठाकुर दिव्यांश रजत, सूरज साहू ,आर्यन मानिकपुरी आदि शामिल थे ।
इससे पहले देवरीखुर्द क्षेत्र के भाजपा नेता बीपी सिंह की पहल सख्ती के बाद ही पुलिस ने उत्तर प्रदेश से लापता युवती को बरामद किया था, जिन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देवरीखुर्द क्षेत्र की डेमोग्राफी बदलने की साजिश की जा रही है और यहां बाहर से एक विशेष संप्रदाय के लोगों को लेकर बसाया जा रहा है ,जिनके द्वारा आए दिन इस तरह की हरकतें की जा रही है ।उन्होंने इस पूरे मामले में आरोपी इमरान की गिरफ्तारी न होने पर भी हैरानी जताई है। इधर तोरवा थाने में ज्ञापन सौंपने वालों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिलासपुर की पुलिस अभी भी लगता है कांग्रेसी मानसिकता के साथ काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क