संवेदनशील क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव सम्मान संपन्न कराने…- भारत संपर्क

0
संवेदनशील क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव सम्मान संपन्न कराने…- भारत संपर्क

बिलासपुर के कुछ अति संवेदनशील क्षेत्र में भी जिला प्रशासन, जिला निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण नगरीय निकाय चुनाव संपन्न कराने पर कलेक्टर और एसपी का नागरिक अभिनंदन किया गया । बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में से शामिल तालापारा, मगरपारा क्षेत्र में आमतौर पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ, हालांकि राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में निर्दलीय प्रत्याशी तैयब हुसैन ने फर्जी मतदान के बाद मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। उसे छोड़ दे तो क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। शांतिपूर्ण चुनाव करवाने हेतु बिलासपुर जिले के पुलिस कप्तान व जिला प्रशासन के प्रमुख जिला कलेक्टर का दक्षिण मंडल भारतीय जनता पार्टी के पद्धाधिकारियों ने पुष्प भेंट कर सम्मान किया,

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने बताया बिलासपुर जिला का सबसे संवेदनशील क्षेत्र सत्यम चौक से लेकर तालापारा होते हुए भारतीय नगर को माना जाता है,
प्रति चुनाव में मगरपारा, तालापारा में विवादस्पद माहौल रहता है किंतु इस वर्ष के चुनाव में किसी भी प्रकार विवाद नहीं हुआ । बहुत ही शांति पूर्वक यहां का चुनाव सम्पन्न हुआ, इसलिए सभी जिला प्रशासन व जिले के कप्तान राजनेश सिंह से मिलकर उनको बधाई दी गई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर महेश चंद्रिकापुरे, नारायण गिरी गोस्वामी, किशोर यादव, शोभा कश्यप, मीना गिरी गोस्वामी, सीमा टंडन, यूसुफ बरकाती, शिव पटेल,
सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क| सड़कों पर धान रोपाई करने वाले कांग्रेसियों पर विधायक सुशांत…- भारत संपर्क| बिना इंटरनेट ऐसे भेजें लोकेशन, मुसीबत में ये ट्रिक आएगी आपके काम – भारत संपर्क| AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS छात्रों का बुरा हाल, इंटरनल एग्जाम में…| किसी मरीज या अस्पताल को नहीं हुआ गुणवत्ताहीन कैल्शियम…- भारत संपर्क